अम्बेडकर नगर।

आज दिनांक 11 मार्च , सिटी गार्डेन शहजादपुर में विश्व हिंदू परिषद व बजरंज दल अम्बेडकरनगर की जिला योजना सम्पन्न हुआ। 
बैठक का संचालन जिला मंत्री विकास मौर्य ने किया और आगामी कार्यक्रमो को लेकर विषय विभिन्न विषय को रखा। सभी विषयों पर प्रान्त सत्संग प्रमुख श्याम बाबू जी ने विस्तार रूप से सभी कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि जो देश धर्म समाज के लिए कार्यकर्ता काम करता है उसे वर्षों वर्ष तक समाज याद करता है इसलिए हम संगठन के जुड़े है तो समाज हित मे अधिक से अधिक कार्य दक्षता के साथ करना चाहिए ताकि जो अपेक्षा हिंदुत्व की दिशा में समाज हमसे चाहता है उसे करना चाहिए और यही समाज मे हमे और हमारे संगठन की विश्वनीयता को बढ़ाता है!यह बैठक आगामी कार्यक्रमो को जैसे रामोउत्सव,त्रिशूल दीक्षा से जुड़े साथ ही दुर्गा वाहिनी,मातृशक्ति,बजरंगदल व विहिप का वर्ग जिसमे अधिक से अधिक लोग वर्ग में जाकर प्रशिक्षण ले ताकि कार्य खंडों तक पहुँच सके!
   समापन जिला संरक्षक रामअशीष मिश्रा जी ने अपने उद्बोधन के माध्यम से किया!
 अंत मे सभी लोगो ने एक दूसरे को मिष्ठान खिलाकर अबीर लगाकर होली की बधाई दिया!
    बैठक में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष प्रदीप पांडे, जिला संयोजक आलोक चौरसिया,जिला उपाध्यक्ष बृजेश सिंह,जिला गौरक्षा प्रमुख सतीश मोदनवाल,जिला कार्याध्यक्ष हृदयमणि मिश्र,जिला सेवा प्रमुख अशीष पाण्डेय, भीटी अध्यक्ष प्रदीप पाण्डेय,अंकित गुप्ता,वीरेंद्र निषाद,विकास मिश्र,मोहित गुप्ता,बलराम यादव,बाबा प्रेम चन्द्र सोनी,अमित मौर्य , अरविंद सहित प्रखंडो के कार्यक्रम मौजूद रहे! भीटी प्रखंड के कार्यकर्ता के कार्य कर रहे राजमणि जी भीटी प्रखंड के अध्यक्ष के दायित्व की घोषणा हुआ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने