संवाददाता रणजीत जीनगर 

राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड स्थानीय संघ मारवाड़ जंक्शन के स्काउटर लक्ष्मण कुमार को अहमदाबाद पिंक 10 के चैलेंज को फिनिश करने पर पदक मिला। ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता एवं महिला सुरक्षा सम्मान एवं महिला रात में सड़कों  पर सुरक्षित महसूस कर सके इस उद्देश्य को लेकर पिंक नाइट रन के तीसरे संस्करण का आयोजन साबरमती रिवरफ्रंट के किनारे किया गया जिसमें देश के कई हिस्सों से धावकों ने भाग लिया। लक्ष्मण कुमार स्काउटिंग कैंपों में रूचि रखने के साथ राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गुड़ा दुर्जन में अध्यापक पद पर कार्यरत हैं । हाल ही में क्रॉस कंट्री रन एवं एयू जयपुर मैराथन में भाग लिया था । अब वे राजकोट नाइट मैराथन में भाग लेंगे। लक्ष्मण कुमार भागली ग्राम बाली तहसील के मूलनिवासी हैं

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने