जलालपुर।अम्बेडकर नगर।

  अवध ऑटो सर्विस(हिंदुस्तान पेट्रोलियम)पुरानी पेट्रोल पंप रामगढ़ रोड निकट नगपुर मोड जलालपुर जिला अम्बेडकर नगर में hp pay से पेट्रोल और डीजल भरने पर पाए 3% कैशबैक ।
जल्दी आए जल्दी पाए 3 % कैशबैक सिर्फ hp pay पर...
 
 विकाश जायसवाल ने बताया कि HP Pay से रिटेल आउटलेट पर ईंधन भरने पर 3% कैशबैक मिलता है. यह कैशबैक हैप्पी कॉइन के रूप में मिलता है. इन कॉइनों का इस्तेमाल बाद में किसी भी लेन-देन में किया जा सकता है. 
HP Pay से कैशबैक पाने के लिए, ये कदम उठाएं:
Google Play Store या Apple App Store से HP Pay ऐप डाउनलोड करें. 
ऐप इंस्टॉल करने के बाद, ऐप खोलें और रजिस्ट्रेशन का विकल्प चुनें. 
HP Pay पर उपलब्ध किसी भी भुगतान विधि का इस्तेमाल करके ईंधन के लिए भुगतान करें. 
कैशबैक रिवॉर्ड के तौर पर हैप्पी कॉइन कमाएं. 
भविष्य में सभी लेन-देन पर हैप्पी कॉइन का इस्तेमाल करें. 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने