संवाददाता की रिपोर्ट
जिला अम्बेडकर नगर
विश्व विख्यात किछौछा शरीफ में तेज रफ्तार वाहन जिस पर पुलिस लिखा था उसके चपेट में आने से एक 9 साल के बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई । जानकारी के अनुसार जिसका नाम जीशान पुत्र नौशाद निवासी जनपद सीतापुर का है जिस गाड़ी से एक्सीडेंट हुआ है । उस गाड़ी का नंबर UP 70 AG 3224 बताया जा रहा है गाड़ी बसखारी थाने में तैनात एक दरोगा की बताई जा रही और उसका चालक काफी नसे में बताया जा रहा है शव को कब्जे में लेके पोस्टपार्टम के लिए भेज दिया गया है बसखारी पुलिस मामले को रफा दफा करने के प्रयास में है पुलिस ने जबरन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा लिख दिया जिसमे लोगों में काफी आक्रोश है
🛑 मासूम ज़ीशान की मौत से किछौछा में ग़म और ग़ुस्से का माहौल, इंसाफ़ के लिए परिजनों का हंगामा!
👉 आख़िर कब तक वर्दी का नशा मासूमों की जान लेता रहेगा?
🚨 अंबेडकरनगर: किछौछा दरगाह पर "पुलिस" लिखी गाड़ी ने 9 साल के मासूम को कुचला! 🚨
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know