भारतीय नागरिक गौरव सम्मान 2025 बलरामपुर की बेटी शुभांशी शुक्ला ने हासिल कर जनपद बलरामपुर का गौरव बढ़ाया है।
मोहल्ला बलुहा की रहने वाली सुभांशी शुक्ला ने विकसित भारत समिति 2025 में भारतीय नागरिक गौरव सम्मान प्राप्त कर जनपद और प्रदेश का मान बढ़ाया है शुभांशी ने प्रारंभिक शिक्षा बलरामपुर मॉडर्न इंटर कॉलेज से व स्नातक की शिक्षा एम एल के महाविद्यालय बलरामपुर से प्राप्त कर परास्नातक की शिक्षा बी एच यू से किया। शुभांशी लोक आयोग की परीक्षा पास कर देश की सेवा करना चाहती है। देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित इस कार्यक्रम में देश विदेश से आठ प्रतिभा संपन्न वक्ताओं को आमंत्रित किया गया था। इस होनहार बेटी ने समिट में #युवाओं की अगली पीढ़ी की सुधार# पर अपनी बात बड़ी अच्छी तरह से प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। शुभांशी के शिक्षक पिता मुकेश शुक्ला ने बताया कि शुभांशी का बचपन से लेखन में रुचि है शुभांशी स्नातक करने के दौरान कई पुस्तकें लिखी हैं। इस सम्मान से हम अपने को गौरंन्वित अनुभव कर रहे हैं। शुभांशी के माता पिता व शिक्षकों ने शुभांशी की इस उपलब्धि पर उसे शुभकामनाएं दी हैं व उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know