उतरौला बलरामपुर - पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार के कुशल निर्देश न में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव तथा नगर क्षेत्राधिकारी राघ वेन्द्र प्रताप सिंह के पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली उतरौला प्रभारी निरीक्षक अवधेश कुमार राज के कुशल नेतृत्व मे आज दिनांक 28.02.2025 को मुकदमा अपराध संख्या 0371/2024 धारा419,420,467,468,471,506 भारतीय दण्ड संहिता के तहत थाना कोतवाली उतरौला जनपद बलरामपुर से सम्बन्धित अभियुक्त गण (1) महेश गिरी उर्फ मिथलेश गिरी उर्फ महेन्द्र गिरी पुत्र भीष्म गिरी निवासी ग्राम टेढ़वा चुहचुहिया थाना श्रीदत्त गंज जनपद बलरामपुर हाल पता अहिरौली पड़री थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर (2)अनुपम गुप्ता पुत्र बेचन गुप्ता निवासी ग्राम फूलपुर राजा थाना त्रिलोकपुर जनपद सि द्धार्थ नगर (3) उमा कान्त शुक्ला पुत्र कृष्ण देव शुक्ला निवासी ग्राम रतनपुर थाना गौरा चौरा हा जनपद बलरामपुर द्वारा जमीन को कूट रचित साजिश व धोखा धड़ी करके कूट रचित दस्तावेज तैयार कराकर अपने पक्ष में बैनामा निष्पादित करके विवादित जमीन को तीसरे के पक्ष मे बैनामा करके रूपया हड़प कर लेना व जान माल की धमकी देने के सम्बन्ध में अभियुक्तगणों को मुख्यबिर की सूचना पर उपनिरीक्षक सन्तोष कुमार सिंह हेड काo रणवीर गौतम, काoअरुणेश पटेल, काo रमेश निषाद के द्वारा ग्राम बिरदा बनिया भारी के चौराहे पर से ही गिरफ्तारकिया गया है। गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगणो केविरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय रवाना किया गया।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know