औरैया // चन्द्र शेखर आजाद कृषि विश्विद्यालय कानपुर के कुलपति डॉक्टर आनंद कुमार सिंह एवं निदेशक प्रसार डॉक्टर आर के यादव संयुक्त रूप से औचक निरीक्षण पर कृषि विज्ञान केंद्र औरैया पहुंचे और दिए आवश्यक दिशा निर्देश,कुलपति डॉ. आनन्द कुमार सिंह ने केंद्र पर निमार्णाधीन भवन का बारीकी से निरीक्षण कर कहा कि गुणवत्ता के साथ किसी भी प्रकार का समझौता न किया जाए, इसके पश्चात उन्होने नलकूप एवं बिजली कनेक्शन को शीघ्र कराने की के लिए भी आश्वासन दिया, कुलपति आनन्द कुमार ने केंद्र पर बीज उत्पादन हेतु उगाई जा रही सभी फसलों का भी निरीक्षण कर निर्देश दिए की बीज की गुणवत्ता बरकरार रखी जाए इसके साथ ही उन्होंने केन्द्र पर उपस्थित सभी वैज्ञानिकों को निर्देशित किया कि खेतों का समतलीकरण तत्काल कराएं इस मौके पर कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रभारी डॉक्टर राम पलट के आलावा डॉक्टर आईपी सिंह, अंकुर झा एवं विवेक सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।


ब्यूरो रिपोर्ट :- जितेन्द्र कुमार 


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने