मैगलगंज (खीरी)
सन्त निरंकारी मिशन द्वारा 23 फरवरी को गुरू पूजा दिवस के अवसर पर मैगलगंज ब्रांच की ओर से मढिया घाट गोमती तट पर सफाई अभियान चलाया गया इस अवसर पर मैगलगंज और आस पास के निरंकारी संत उपस्थित रहे *प्रोजेक्ट अमृत स्वच्छ जल स्वच्छ मन* के अन्तर्गत प्राकृतिक स्रोत जो प्रकृति ने हमको मुफ्त में दिया है उनका रख रखाव करना हमारी जिम्मेदारी है प्रदूषण हर हाल में हानिकारक है कुछ ऐसे तत्व जो पानी में मिल जाते हैं और पानी को भी प्रदूषण करते हैं इनको पानी से बाहर निकालना हमारी जिम्मेदारी है गन्दगी नियत जगह पर डाली जाये नदियों आदि से इसको दूर रखा जाए
इस अवसर पर मढिया घाट के व्यवस्थापक श्री 1008 श्री मुनिशानंद गिरी जी महाराज जी भी मौजूद रहे इनका स्वागत मैगलगंज ब्रांच के मुखी निदेश कुमार उर्फ नीशू ने किया सेवादल की मौजूदगी और साध संगत के सहयोग से सेवा सफल रही!
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know