दिनांक 26 फरवरी को गुजरात के अहिरनी बहनों द्वारा अभिरास कार्यक्रम आयोजित किया गया | यह अभिरास आयोजन प्रयागराज के महाकुम्भ सेक्टर 23 अरैल घाट के पास आयोजित किया गया | यह अभिरास डाँ० भारद्वाज गिरी महाराज जी के सानिध्य में संपन्न हुआ | इस अभिरास कार्यक्रम में स्वामी चिदानंद जी महराज भी सम्मलित रहें | इस अभिरास आयोजन के मुख्य संयोजक श्री महिक अहीर कुमारी जाहल बहन अहीर (उपाध्यक्ष भगवा सेना) द्वारा किया गया | इस आयोजन में भारी संख्या में बहनों और भाइयों में भाग लेकर कार्यक्रम का सफल संचालन किया | यह कार्यक्रम महाकुम्भ में होने से एक यादगार लम्हा सभी के लिए बन गया है |
रिपोर्टर सौरभ हिन्दी संवाद न्यूज जौनपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know