जलालपुर। अम्बेडकर नगर। इलाज कराने आई महिला की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई जबकि बाइक चला रहा पति बाल बाल बच गया।
जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जैनापुर कोल्हूपारा निवासी परमदेव गुप्ता अपनी पत्नी 55 वर्षीय निर्मला का इलाज कराने आये हुए थे। दोपहर लगभग दो बजे कस्बे में मठिया मंदिर रोड के पास एक ट्रक की चपेट में आने पर वह बाइक से फिसलकर नीचे गिर गई और ट्रक के बीच वाले पहिये की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई।
मौके पर मौजूद लोगों द्वारा ई रिक्शा बुलाकर घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगपुर पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक चिकित्सा के उपरांत जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचने के उपरांत इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। ट्रक कस्बे के ही बिल्डिंग मटिरियल व्यवसायी की बताई जा रही है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि घटना संज्ञान में है तहरीर मिलने के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know