जलालपुर।अम्बेडकर नगर। वीरांगना वाहिनी ने महिला नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के तहत तहसील लीडर नैना के नेतृत्व में ग्राम पंचायत भस्मा समेत विभिन्न गांवों में कला प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित कर युवतियों को जागरूक किया गया।कार्यशाला में शामिल युवतियों ने महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए मिलकर काम करने का संकल्प प्रकट किया। उनकी टीम ने विभिन्न गांवों में जाकर युवतियों को जागरूक करते हुए आत्मरक्षा और समाज परिवर्तन के विषयों पर चर्चा की और महिला सुरक्षा, सम्मान और समाज में बदलाव को लेकर अपने विचार रखे।भरोसा दिया कि अब वीरांगना वाहिनी उसी दिशा में काम करेगी ,ताकि समाज की आखिरी महिला तक सम्मान ,रोटी और सुरक्षा पहुंच सके। संगठन की अगुवाई कर रही राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता ऊषा विश्वकर्मा ने नैना निवासी भस्मा जलालपुर को तहसील लीडर की जिम्मेदारी सौंपी।
अम्बेडकर नगर :वीरांगना वाहिनी ने महिला नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के तहत तहसील अध्यक्ष नैना ने युवतियों को किया जागरूक
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद ब्यूरो चीफ एंड टीम हेड
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know