जलालपुर। अम्बेडकर नगर। हज़रत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम का जन्मदिवस नगर एवं आस पास के क्षेत्रों में विभिन्न अंजुमनों एवं संगठनों ने सद्भावना दिवस के रूप में मनाया। जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर नगर के जाफराबाद मोहल्ला स्थित बड़े इमामबाड़ा में अंजुमन अब्बासिया के बैनर तले जश्न शहंशाह-ए-कर्बला का आयोजन किया गया।देर रात्रि तक चले तरही महफिल-ए-मकासिदा में फिदवी लखनवी,वहदत जौनपुरी,नकी बनारसी, क़ायम आज़मी, यावर उन्नावी, अबुल हसन नक़वी,आजाद परिंदा,मौलाना रमजान अली,रहबर सुल्तानी,अंसर जलालपुरी, अज़हर कायमी समेत अन्य शायरों ने अपने कलाम से हज़रत इमाम हुसैन के व्यक्तित्व पर कसीदा पढ़ा। संचालन कुमैल अब्बास ने किया।इसी कड़ी में हुसैनी मिशन कमेटी के तत्वावधान में आयोजित जश्न-ए-आफताब-ए-इंसानियत में भारी संख्या में लोगों ने आपसी सहयोग व भाई चारा बनाये रखने का संकल्प लिया। दिल्ली से पधारे मौलाना गजनफर अब्बास तूसी ने कहा कि हज़रत इमाम हुसैन का मानवता का संदेश पूरे विश्व में फैलाने की आवश्यकता है। जिससे समाज में फैल रही कटुता का विनाश किया जा सके। मौलाना कमर सुल्तान दिल्ली ने हज़रत इमाम हुसैन का भारत के प्रति लगाव को उकेरा। उन्होंने कहा इमाम हुसैन ने कर्बला जाते समय यजीदी लश्कर द्वारा रास्ता रोके जाने पर भारत जाने की तमन्ना की थी,क्योंकि अपने देश में शांति प्रिय लोग निवास करते हैं। सायं के जलसे को मौलाना शाहिद हसन रिजवी ने खिताब किया। कार्यक्रम में मौलाना हैदर मेहदी, मास्टर शरीफ़ अहमद, मोहम्मद अब्बास, डॉ सरदार मेंहदी,मोहम्मद मेहंदी,मुजम्मिल अब्बास, मास्टर हसन अब्बास, मौलाना अकबर अली वाइज, मास्टर बेलाल अहमद, काजिम रज़ा, हैदर मेहदी, मशहद जलालपुरी सहित अंजुमन मासूमिया का सहयोग रहा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने