उतरौला बलरामपुर - मुख्य बाजार में स्थित अलजामेतुल गौसिया अरबी कालेज के सामने गुप्ता डायग्नोस्टिक के तरफ़ से सभी जांचो पर चालीस प्रतिशत की छूट दिया जाएगा। इसकी जानकारी होते ही क्षेत्र वासियों में खुशी व्याप्त हुआ। गुप्ता डायग्नोस्टिक के यहां सभी जांचों पर चालीस प्रतिशत की छूट मिलने पर क्षेत्र वासियों को का फी राहत मिलेगी। उतरौ ला एवं आस पास के सभी क्षेत्रों में बेहतर सुविधा व छूट प्रदान करने वाले डायग्नोस्टि क सेन्टर की बहुत कमी थी। जिसे आज गुप्ता डायग्नोस्टिक सेन्टर ने पूरा कर दिया है। उक्त बातें मुख्य अतिथि विधायक राम प्रताप वर्मा ने कही। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा,कि गुप्ता डायग्नो स्टिक सेन्टर पर निर्धा रित शुल्क से चालीस प्रतिशत की छूट और बेहतर जांच कर समाज में एक मुकाम हासिल कर शीघ्र अपना नाम रोशन करेंगा।उन्होंने यह भी कहा कि गुप्ता डायग्नोस्टिक सेन्टर पर निर्धारित शुल्क में चाली स प्रतिशत की छूट प्रदा न कर लोगों को काफी राहत दी जायेगी। उतरौला के आस पास सभी क्षेत्रों के लिए गुप्ता सेन्टर एक वरदान साबित होगा। इससे पूर्व गुप्ता डायग्नोस्टिक सेन्टर का शुभारम्भ मुख्य अतिथि विधायक राम प्रताप वर्मा ने फीता काटकर किया। गुप्ता डायग्नोस्टिक सेन्टर के डायरेक्टर अमरेन्द्र कुमा र गुप्त ने बताया कि सेन्टर पर आधुनिक व पूर्णतया कंप्यूटराइज्ड है। केन्द्र पर डिजिटल एक्स-रे,कंप्यूटरकृत पैथोलॉजी लैब,ई सी जी,ओ पी जी, हेमेटो लॉजी, सेरोलॉजी, बायो केमेस्ट्री,अर्थराइटिस, प्रोफाइल,एल एफ टी, किडनी फंक्शन टेस्ट, लिपिड प्रोफाइल, यूरिन टेस्ट,स्टूल टेस्ट, हार्मोन ल टेस्ट सहित अन्य सभी जांच की सुविधा चालीस प्रतिशत की छूट के साथ उपलब्ध है। संचालक पवन गुप्ता चेयर मैन प्रतिनिधि अनू प चन्द गुप्ता, समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उतरौला के प्रभारी डॉक्टर चन्द्र प्रकाश सिंह,आई देव हास्पिटल नेत्र सर्जन अरूण कुमार पाठक,भाजपा नगर अध्यक्ष फणींद्र गुप्ता, मार्कण्डे मिश्र, अब्दुल मोईद सिद्दीकी, संजय कुमार गुप्त, अंकुर कुमार गुप्ता नूर मोहम्मद पत्रकार असगर अली पत्रकार सहित तमाम संभ्रांत व्यक्ति मौजूद रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know