औरैया // जनपद में सैर सपाटे के लिए आने वाले सैलानियों को अब ठहरने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा उन्हें यहां बेहतर सुविधाएं मिलेंगी ये सहूलियत देने के लिए पर्यटन विभाग चार नए होटल तैयार करा रहा है, इन होटलों में सैलानियों को अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। इसके लिए निवेशकों को 25-30 फीसदी तक सब्सिडी की सुविधा दी जाएगी जनपद में कई धार्मिक व ऐतिहासिक धरोहरें हैं इसके लिए यहां पर दूर दराज से लोग आते हैं, लेकिन यहां पर उनके ठहराव के लिए कोई अच्छे होटल नहीं हैं, इस कारण से लोगों को असुविधा होती है इसे देखते हुए पर्यटन विभाग ने जनपद में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए होटल तैयार कराने की योजना बनाई है इसके लिए पर्यटन विभाग ने आवेदन मांगे थे। इसमें चार निवेशकों ने होटल में निवेश के लिए कदम बढ़ाए हैं।


विभाग के मुताबिक दो होटल दिबियापुर में 10-10 करोड़ से तैयार होंगे एक होटल चिचौली व दूसरा हाईवे पर अनंतराम समीप विस्तारित होगा। इन होटलों को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस कराने के लिए निवेशकों को सब्सिडी भी दी जाएगी, ये होटल आलीशान कमरे, पार्क, पार्किंग और स्विमिंग पूल आदि सुविधाओं से लैस होंगे। इन होटलों के बनने के बाद यहां आने वाले पर्यटकों को ठहराव की सुविधा मिलेगी। इसमें दिबियापुर में वेदिका पैलेस एवं विकास वैली, अनंतराम हाईवे पर बृजवासी होटल शामिल हैं। जबकि चिचौली में योजना प्रस्तावित है, वहीं इस सम्बंध में जिला पर्यटन अधिकारी मोहित सिंह का कहना है कि पर्यटन नीति 2022 के तहत जिले में पर्यटन के क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए निर्धारित प्रतिष्ठान संचालित करने के लिए 10 लाख से लेकर 10 करोड़ तक निवेश की व्यवस्था की गई है। इसमें आवेदक को मूल लागत पर पुरुष वर्ग में 25 तो महिला वर्ग को 30 प्रतिशत सब्सिडी की सुविधा दी जाएगी अब तक चार आवेदकों की ओर से निवेश मित्र पोर्टल पर आवेदन किए गए हैं जल्द ही उन पर संस्तुति मिलने की उम्मीद है।

ब्यूरो रिपोर्ट :- जितेन्द्र कुमार

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने