बलरामपुर- थारू जनजाति क्षेत्र इमिलिया कोडर, विशुनपुर विश्राम में गुरु गोरक्षनाथ स्वास्थ्य सेवा यात्रा 5 संस्करण निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में मुख्य अतिथि मा० राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) समाज कल्याण श्री असीम अरूण जी ने संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार जनमानस को बेहतर स्वास्थ्य सेवायें प्रदान करने व प्रदेश को स्वस्थ प्रदेश बनाने की दिशा में नित नए कीर्तिमान स्थापित करते हुए पूरी प्रतिबद्धता से कार्यरत है। भारत-नेपाल सीमा पर स्थित थारू जनजाति बाहुल्य गांव के ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिये इस विशाल स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया है। सेवा यात्रा का लक्ष्य सिर्फ मरीजों का इलाज करना ही नहीं होता बल्कि स्वस्थ्य जीवन के साथ ही थारू जनजाति व वंचित समाज सहित ग्रामीणों को मुख्यधारा से जोड़ना भी होता है। इन स्वास्थ्य मेलों में जनजातीय समाज के लोगों को स्वस्थ जीवन जीने के लिये कुछ आवश्यक सुझाव भी दिये जाते हैं।
इस दौरान उन्होंने इमलिया कोडर में थारू जनजाति संग्रहालय का निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशानिर्देश दिए।
इस अवसर पर शैलेश कुमार सिंह शैलू, प्रचारक प्रवीण कुमार, ब्लाक प्रमुख पचपेड़वा मनोज तिवारी ने संबोधन किया।
इस अवसर पर बलरामपुर नगरपालिका अध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह धीरू, राम सरन गुप्ता, मनोहर लाल, सीएमओ मुकेश कुमार रस्तोगी, समाज कल्याण अधिकारी , अधीक्षक डॉ विजय कुमार, विनय प्रकाश त्रिपाठी, प्रधान प्रेम लाल यादव, मंगल प्रसाद थारू,अक्षय कुमार थारू, समेत दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know