जलालपुर ।अम्बेडकर नगर।
हमदर्द कबीला एसोसिएशन के तत्वाधान में दिनांक 03/02/2025 को हमदर्द कबीला के संस्थापक मेराज अहमद और अध्यक्ष मौहम्मद सद्दाम के नेतृत्व में मेंयो हॉस्पिटल जलालपुर अम्बेडकर नगर में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें *19 युवाओं* ने रक्तदान कर समाजसेवा का एक मिसाल प्रस्तुत किया है। रक्तदान शिविर का उद्घाटन जलालपुर कोतवाल संतोष कुमार सिंह  ने फीता काटकर किया। रक्तदान शिविर में समाज में अच्छा कार्य करने मे डॉक्टरों समेत को सम्मानित किया गया। जिसमे मेंयो हॉस्पिटल मैनेजर सौरभ सिंह, डॉ सुनील राय, डॉ महेश मिश्रा, डॉ शैलेश वर्मा, डॉ राकेश प्रसाद, और प्रिंसिपल प्रदीप सिंह,सहयोग फाउंडेशन अध्यक्ष आशुतोष सिंह,संध्या को सम्मानित किया गया।     
इस मौके पर शिविर संयोजक युवा समाजसेवी मोहम्मद सद्दाम और ने कहा कि रक्तदान के लिए यदि लोग जागरूक हो जाएं तो रक्त की कमी से किसी भी मरीज की मृत्यु को हम रोक सकते है।इस अवसर पर उपाध्यक्ष मोहम्मद ओसामा, दानिश खान ,राजा भाई ,देवांस, आशुतोष सिंह, गुलाम गौस अन्य लोग मौजूद रहे ।
शिविर में कुल 19 लोगों ने रक्तदान के लिए पंजीकरण कराया जिसमें से फिट पाए गए। उन्होंने रक्तदान किया।
  
रक्तवीरो का नाम_राजा  ,देवांस, दानिश खान ,एके सिंह, मज़हरुल्हक, मौहम्मद कामरान, अंजलि, महेश यादव, आरजू, मौहम्मद तौसीफ, नेहा जायसवाल ,कमाल राज, संगम



Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने