सीएचसी उतरौला के निरीक्षण के दौरान डीएम ने मरीजों से की वार्ता, मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने का दिया निर्देश।
डीएम ने 20 बेड के कॉविड वार्ड को प्रयोग में लाते हुए बेहतर तरीके से संचालित किए जाने का दिया निर्देश।
जनपद में स्वास्थ्य सेवाएं चुस्त दुरुस्त हो तथा जनमानस को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिले इस हेतु डीएम श्री पवन अग्रवाल द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उतरौला का औचक निरीक्षण किया गया।
इस दौरान उन्होंने अटेंडेंस रजिस्टर का अवलोकन किया , सभी चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित मिले।
उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में आए मरीज से वार्ता की एवं मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में फीडबैक प्राप्त किया तथा मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने का निर्देश दिया।
इस दौरान उन्होंने पैथोलॉजी, प्रसव कक्ष, ईटीसी वार्ड , ऑपरेशन थिएटर , एक्स रे कक्ष , 20 वार्ड के कोविड वार्ड आदि का निरीक्षण किया तथा 20 वार्ड के कोविड वार्ड को प्रयोग में लाए जाने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान अस्पताल में मरीजों की काफी संख्या पर डीएम ने चिकित्सा अधीक्षक को खाली पड़े स्थान पर वेटिंग रूम बनाए जाने का निर्देश दिया , कहा कि इसके लिए क्रिटिकल गैप से बजट उपलब्ध करा दिया जाएगा।
उन्होंने अस्पताल परिसर में निष्प्रयोग खड़ी दो एंबुलेंस को नीलाम किए जान, अस्पताल परिसर में बेहतर साफ सफाई, पेयजल की व्यवस्था का निर्देश दिया।
उन्होंने कड़े निर्देश दिए कि अस्पताल में आने वाले मरीजों को बाहर से दवा न लिखा जाए तथा मरीज को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराया जाए।
इस दौरान एमओआईसी उतरौला उपस्थित रहें।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know