उतरौला बलरामपुर - माडर्न थाना श्रीदत्तगंज अन्तर्गत ग्राम हितलाल डीह के पास शनिवार को दोपहर में लगभग एक दर्दनाक सरयू नहर मार्ग पर सड़क हादसा में दो बाइकों की आमने सामने टक्कर हो जाने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जब कि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।सूचना मिलते ही महदेइया   चौकी की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को 108 एम्बु लेंस के द्वारा समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उतरौला पर पहुंचया गया। घाय लों की हालत गम्भीर होने पर दोनों युवकों को बलरामपुर जिला अस्पताल पर रेफर कर दिया गया है। प्रत्यक्ष दर्शियों के बताने अनु सार शनिवार दोपहर लगभग 2 बजे हितला ल डीह गांव के पास सरयू नहर मार्ग पर यह हादसा हुआ है। ग्राम गुलरहा  कुश्मोर के निवासी उमापाल आयु लगभग 27वर्ष पुत्र राम उग्गर ने बाइक से अपने गांव लौट रहे थे, कि सामने से  ग्राम पटिया ला ग्रिन्ट के निवासी विवेक कुमार आयु लगभग 18 वर्ष पुत्र लोचन और विकास की आयु लगभग 15 वर्ष पुत्र शत्रोहन प्रसाद ने दूसरी बाइक से भड़वा जोत के लिए जा रहे थे,कि  रास्ते में तेज रफ्तार होने के कारण दोनों बाइकों की आमने सामने भिड़ंत हो जाने से इतनी जबर दस्त टक्कर थी कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए और उमापाल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, विवेक और विकास गम्भीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद सड़क पर भारी भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने तुरन्त घटना की सूचना महदेइया बाजार पुलिस चौकी को दी। सूचना मिलते ही पुलिस  मौके पर पहुंची और एम्बुलेंस को बुलाकर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उतरौला भेजावाया गया। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक उमापाल और घायलों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। अपनों को इस हाल में देखकर परिजनों का रो-रोकर बहुत ही बुरा हाल हो गया। ग्रामीणों ने पुलिस से जल्द कार्य वाही करने की मांग की। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक डॉक्टर. सी पी सिंह ने बताया कि उमापाल अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ चुके थे,जबकि घायल विवेक और विकास की हालत नाजुक होने के कारण उन्हें बलरामपुर जिला अस्पताल पर रेफर कर दिया गया है। वहीं पर पुलिस ने मृतक उमा पाल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कानूनी कार्य वाही  शुरू कर दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि हादसे की असली वजह क्या है, तेज रफ्तार,व लापर वाही या फिर सड़क की खराब स्थिति के होने से स्थानीय लोगों का कहना है कि सरयू नहर मार्ग पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं।सड़क पर कहीं-कहीं गड्ढे हैं और मोड़ भी खतरनाक हैं, जिससे दुर्घटनाएं बराबर होती रहती हैं।

            हिन्दी संवाद न्यूज से
           असगर अली की खबर
            उतरौला बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने