पुलिस उत्पीड़न को लेकर पीड़ित के पक्ष में उतरी हिन्दू महासभा त्रिदंडी।
लखनऊ। अखिल भारत हिन्दू महासभा त्रिदंडी ने आज यहां प्रशासनिक अधिकारी के इशारे पर कुर्सी रोड स्थित पैकरामऊ में अवैध रूप से भूमि का कब्जा करानें में मुस्लिम समुदाय के लोगों को गुडम्बा पुलिस द्वारा सहयोग करनें का आरोप लगाया है। पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने आज यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चेतावनी दी है कि यदि पीड़ित की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गयी तों हिन्दू महासभा इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री आवास कूच करेंगी । पीड़ित की ओर से मामले को सामने रखते हुए श्री त्रिवेदी ने बताया कि कुर्सी रोड स्थित पैकरामऊ ग्राम स्थित भूमि पर बाउंड्री वॉल को तोड़ने व भवन निर्माण सामग्री चोरी की रिपोर्ट दर्ज करने और निर्माण में स्थानीय पुलिस के उत्पीड़न रोकने को लेकर पीड़ित ने डीसीपी उत्तरी पुलिस, लखनऊ से शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित दुलीचंद ने शिकायती पत्र में बताया कि बीते 30 जनवरी को अपनी जमीन खसरा संख्या 487 पर बाउंड्री वॉल का निर्माण कार्य करा रहा था कि थाना गुडंबा पुलिस फोर्स के साथ आई और निर्माण कार्य को रोक दिया और पूछने पर बताया कि राजस्व परिषद से जुड़े एक उच्च अधिकारी ने तत्काल कार्य रोकने के लिए कहा है। इसके साथ ही पीड़ित ने बताया कि इससे पहले भूमि में बाउंड्री वॉल निर्माण संबंधित सीमेंट खंबे, सीमेंट, फावड़ा, बेलचा आदि सामान चोरी कर ले गए जिसकी सूचना पत्र के माध्यम से 26 जनवरी को गुडंबा थाने में कार्यवाही के लिए दिया जिस पर न कोई कार्यवाही की गयी और न ही कोई अभी तक रिपोर्ट लिखी गई। थाना गुडंबा पुलिस द्वारा मेरे निर्माण कार्य को रोके के बाद पीड़ित भूमि संबंधी सभी पेपर थाना गुडंबा के एस एच ओ के समक्ष प्रस्तुत किए, बावजूद इसके स्थानीय पुलिस अनदेखा कर विपक्षियों की गलत तरीके से न सिर्फ सहयोग कर रही है, बल्कि पीड़ित के पक्ष में न्यायालय के आदेशो का उल्लघंन कर रही है। पीड़ित ने शिकायती पत्र देने के बाद चेतावनी दी है कि यदि भूमि पर निर्माण को रूकवाने वालों के दबाव में किये जा रहे पुलिस उत्पीड़न न रोका गया और बाउंड्री वॉल तोड़ने व भवन सामग्री की चोरी की रिपोर्ट न लिखी गई तो पीड़ित व हिंदू महासभा के हजारों कार्यकर्ता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के आवास पांच कालिदास मार्ग जाकर न्याय की गुहार लगाएंगे । प्रेस वार्ता में राष्ट्रीय प्रवक्ता बाबा महादेव, राष्ट्रीय प्रवक्ता, शिशिर चतुर्वेदी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष चंद्रमौली शुक्ला। प्रदेश मंत्री सुनील कुमार सिंह, पीड़ित दुलीचंद गुप्ता एवं सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know