बलरामपुर - मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुरैना वाजिद का औचक निरीक्षण किया। पीएचसी पुरैना वाजिद के निरीक्षण में चिकित्सा अधिकारी डॉ तारिक सिद्दिकी ,काजल यादव स्टाफ नर्स अनुपस्थित पाए गए। सभी अनुपस्थित पाए गए चिकित्सा अधिकारी और स्टाफ नर्स का वेतन रोकने का आदेश मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर ने दिया। निरीक्षण में चिकित्सालय भवन और शौचालयों में गंदगी पाए जाने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने नाराजगी जताई तथा साफ सफाई की व्यवस्था को दुरुस्त करने हेतु उपस्थित फार्मासिस्ट को निर्देशित किया। लेबर रूम के निरीक्षण में स्टाफ नर्स काजल रावत द्वारा बताया गया कि माह फरवरी में अभी तक कुल पांच प्रसव हुआ है, इस सीएमओ ने डिलीवरी को बढ़ाने हेतु स्टाफ नर्स को निर्देशित किया।निरीक्षण के समय अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संतोष कुमार श्रीवास्तव,जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा डीएमओ राजेश पाण्डेय एवं पीएचसी पुरैना वाजिद के स्टाफ उपस्थित रहे ।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know