उपराष्ट्रपति ने महाकुम्भनगर में त्रिवेणी संगम में
स्नान किया और जनकल्याण का संकल्प लिया
मुख्यमंत्री जी का योगदान परिभाषित करता है कि लगन, योग्यता, संस्कृति का
ज्ञान और देश सेवा का भाव हो, तो करिश्माई कार्य होता है : उपराष्ट्रपति
महाकुम्भ में व्यवस्थाएं उत्कृष्ट
प्रयागराज आगमन पर मुख्यमंत्री ने उपराष्ट्रपति का स्वागत किया
उपराष्ट्रपति ने श्री अक्षय वट, सरस्वती कूप व बड़े हनुमान मन्दिर में पूजा-अर्चना की
लखनऊ : 01 फरवरी, 2025
भारत के उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ जी ने आज महाकुम्भनगर में त्रिवेणी संगम में स्नान किया और जनकल्याण का संकल्प लिया। उन्होंने इस अवसर को अपने जीवन का सबसे सुखद पल मानते हुए कहा कि भारत जैसा देश दुनिया में कोई नहीं है।
उपराष्ट्रपति जी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में प्रशासन ने हर स्तर पर बेहतर कार्य किए हैं। मुख्यमंत्री जी का योगदान परिभाषित करता है कि लगन हो, योग्यता हो, संस्कृति का ज्ञान हो और देश सेवा का भाव हो, तो करिश्माई कार्य होता है। महाकुम्भ में व्यवस्थाएं उत्कृष्ट हैं। प्रयागराज महाकुम्भ में प्रशासनिक व्यवस्था, भोजन सहित अन्य व्यवस्थाएं बेहतर हैं। साफ-सफाई व शौचालय की अच्छी व्यवस्था है।
इसके पूर्व, प्रयागराज आगमन पर मुख्यमंत्री जी ने उपराष्ट्रपति जी का स्वागत किया। उपराष्ट्रपति जी ने क्रूज से संगम का भ्रमण किया। उन्होंने श्री अक्षय वट, सरस्वती कूप व बड़े हनुमान मन्दिर में पूजा-अर्चना की।
उपराष्ट्रपति जी के भ्रमण कार्यक्रम के दौरान उनकी पत्नी श्रीमती सुदेश धनखड़ उपस्थित थीं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know