मुख्यमंत्री ने महाकुम्भनगर में विश्व के 73 देशों के सौ से अधिक राजनयिकों के साथ संवाद किया
 
महाकुम्भ और प्रयागराज के महात्म्य से परिचित कराया
 
पूरी दुनिया महाकुम्भ को कौतूहल की दृष्टि से देख रही : मुख्यमंत्री
 
महाकुम्भ भारत की सांस्कृतिक विरासत का प्रतिबिंब

लखनऊ : 01 फरवरी, 2025

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज महाकुम्भनगर में विश्व के 73 देशों के सौ से अधिक राजनयिकों के साथ संवाद किया। मुख्यमंत्री जी ने विदेशी राजनयिकों का स्वागत करते हुए उन्हें महाकुम्भ और प्रयागराज के महात्म्य से परिचित कराया। उन्होंने कहा कि उन सभी की यह यात्रा निश्चित रूप से स्मरणीय साबित होगी। जब वे यहां से लौटेंगे तो स्वयं के साथ यादगार अनुभव लेकर जाएंगे।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि पूरी दुनिया महाकुम्भ को कौतूहल की दृष्टि से देख रही है। आप सभी का यहां आना हमें प्रफुल्लित करता है। भारत के अधिकांश तीर्थ गंगा तट पर स्थित हैं। महाकुम्भ का यह पर्व हम सभी को आनंदित करता है। मां गंगा, मां यमुना और मां सरस्वती के पावन संगम पर बसा प्रयागराज दुनिया की प्राचीन नगरी है। महाकुम्भ भारत की सांस्कृतिक विरासत का प्रतिबिंब है। अब तक देश और-दुनिया से करीब 35 करोड़ लोग यहां आकर संगम स्नान कर चुके हैं। 26 फरवरी, 2025 तक 45 करोड़ लोगों के आने की संभावना है। इस अवसर पर विदेशी राजनयिकों ने भी अपने अनुभवों को मुख्यमंत्री जी से साझा किया।
ज्ञातव्य है कि भारत की प्राचीन परंपरा और संस्कृति का साक्षात्कार करने 73 देशों के राजनयिक प्रयागराज महाकुम्भ में सम्मिलित हुए। आस्था और आध्यात्म के इस सबसे बड़े समागम में राजनयिकों का सर्वप्रथम अरैल क्षेत्र स्थित त्रिवेणी संकुल में प्रदेश सरकार की ओर से स्वागत और अभिनन्दन किया गया। वहां से सभी राजनयिकों को जेटी बोट के जरिए पवित्र त्रिवेणी संगम का दर्शन करवाया गया। उन्हें सनातन संस्कृति और पवित्र संगम व महाकुम्भ की महत्ता के बारे में बताया गया। कुछ राजनयिकों ने पवित्र संगम में स्नान और गंगा जल का आचमन भी किया।
संगम स्नान के बाद सभी राजनयिकों ने उत्तर प्रदेश टूरिज्म की बसों से महाकुम्भ मेले का भ्रमण करते हुए अक्षयवट कॉरीडोर और बड़े हनुमान मंदिर का दर्शन किया। अक्षयवट कॉरीडोर में राजनयिकों को सरस्वती कूप का भी दर्शन करवाया गया। भारतीय संस्कृति में नदियों, वृक्षों की पूजन परंपरा और उनके आध्यात्मिक महत्व को जान कर कई राजनयिक विशेष रूप से प्रभावित हुए। हनुमान मंदिर का दर्शन कर राजनयिकों का समूह मेला क्षेत्र स्थित पुलिस लाइन सभागार पहुंचा। सभागार में राजनयिकों से मुख्यमंत्री जी ने भेंट की।
इस अवसर पर प्रदेश के वित्त मंत्री श्री सुरेश खन्ना, नगर विकास मंत्री श्री अरविंद कुमार शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
--------

--

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने