बलरामपुर- एम एल के पी जी कॉलेज बलरामपुर के प्राणि विज्ञान,ब बीएड,मनोविज्ञान, राष्ट्रीय कैडेट कोर व राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में  कुल 19 रक्तदानियों ने रक्तदान किया। 
     रक्तदान शिविर का शुभारंभ महाविद्यालय प्राचार्य प्रो0 जे पी पाण्डेय ने फीता काटकर किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि  रक्तदान करना पुनीत कार्य है। रक्तदान करके किसी की जान बचाया जा सकता है जिससे समाज में एकता मज़बूत होती है. रक्तदान करने से कई तरह के स्वास्थ्य लाभ भी होते हैं।
रक्तदान करने से समग्र स्वास्थ्य बेहतर होता है,हृदय संबंधी दुर्घटनाओं और दिल के दौरे की संभावना कम होती है तथा शरीर की ताज़ा रक्त कोशिकाओं के उत्पादन की क्षमता बढ़ती है। रक्तदान करने के पूर्व पंजीकृत 32 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसमें से 19 लोगों को रक्तदान के लिए उपयुक्त पाया गया। रक्तदान शिविर में विभागाध्यक्ष प्राणि विज्ञान प्रो0 अशोक कुमार, बीएड के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ राम रहीस,मनोविज्ञान की डॉ वंदना सिंह सहित शिक्षणेत्तर कर्मचारी कृष्ण कुमार सिंह व अभय सिंह सहित  अबू अहमद, मुस्ताक, मंजीत पाठक,कमेसर पाण्डेय,किरन, महेंद्र,निधि,सीमा,निधि, ध्रुव व शालिनी ने रक्तदान किया।
   आयोजन के सफल आयोजन में  संयुक्त जिला अस्पताल की डॉ आकांक्षा शुक्ला, काउंसलर हिमांशु तिवारी,डॉ सद्गुरु प्रकाश,डॉ अकमल,डॉ आकांक्षा त्रिपाठी, डॉ कमलेश कुमार, डॉ अल्पना परमार,एन एस एस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ जितेन्द्र कुमार, एसोसिएट एन सी सी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान, डॉ आनंद वाजपेयी व डॉ संतोष तिवारी आदि का सराहनीय योगदान रहा।

         हिन्दी संवाद न्यूज से
           रिपोर्टर वी. संघर्ष
             बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने