उतरौला बलरामपुर- तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत चमरूपुर बाजार के प्रमुख व्यवसायिक केन्द्र होने के साथ साथ तमाम सरकारी दफ्तर संचालित हो रहे है। लेकिन बाजार की टूटी फूटी सड़कें जगह जगह गड्ढे होने से लोगों का सड़कों पर चलना दूभर हो गया है। प्रमुख बाजा र होने पर अधिकारी व जनप्रतिनिधि इसके मरम्मत में कोई रुचि  नहीं ले रहे हैं। सरकार का गड्ढा मुक्त सड़कें होने का दावा खोखला साबित हो रहा है।
विकास खण्ड श्रीदत्त गंज के ग्राम पंचायत चमरूपुर बाजार एक प्रमुख व्यवसायिक का केन्द्र होने से समीप के तमाम ग्रामीण व छोटे दूकानदार इसी बाजार में आकर के सामानो की खरीददारी करते हैं। इस बाजार में डाकघर, इण्डियन बैंक, प्रथमा यूं पी ग्रामीण बैंक, राजकी य माध्यमिक विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय, कम्पोजिट कन्या विधा लय जूनियर हाई स्कूल विध्यालय संचालित है। पंचायत भवन, प्राथमि क स्वास्थ्य उपकेन्द्र सहित तमाम सरकारी कार्यालय भी है‌। इस बाजार में कृषि उपज के साथ साथ अनाज गल्ला का प्रमुख केन्द्र होने से दो गल्ला लाइ सेंस व्यवसाई, प्रमुख सर्राफा व कपड़े की बड़ी दूकाने है।‌ इसके साथ छोटे छोटे तमाम दूकाने भी संचालित है। प्रमुख व्यवसायिककेन्द्र होने से बाजार में महदेइ या मोड़, शुक्लागंज, भडवा जोत, शाहपुर इटई, पुरैना कानूनगो सहित दर्जनों गांवों को जोड़ने वाले ग्रामीण इस बाजार में आकर अपनी जरूरत मन्द के सामानों की खरीददारी करते हैं। इससे कई हजार लोगो का इस बाजार में आवा गमन होने पर दो दशकों से इस बाजार की सड़ कों की मरम्मत नहीं हुई है। बाजार की सड़क जगहे जगहे टूटी फूटी सड़कों पर गायब गिट्टि यों से बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं। इससे लोगों का आवागमन से काफी लोग गिर कर चोटहिल भी हो जाते हैं।इस मार्ग पर वाहनों का चलना भी मुश्किल हो गया है। बाजार के निवासी मोहम्मद हसीब खां, पूर्व प्रमुख सगीर आलम खां,फरीद अहमद खां मोहम्मद अय्यूब शाह, पूर्व प्रधान अय्यूब खां,साहू कुरेशी, चांद कुरेशी, राम सूरत,परवे ज यार मोहम्मद, होली, कमलेश, गुलाम नबी, विन्दू,कमलेश मिस्त्री ठाकुर डाक्टर, मुस्लिम खा,दीन दयाल यादव, शिव कुमार, नूर मोहम्म द शाह, बनवारी लाल, मोहम्मद अली, रमजान सहित आदि दर्जनों लोगों ने बताया कि इस बाजार की सड़कों के मरम्मत के लिए विभा गीय अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से कई बार इसकी शिकायत की गई है। लेकिन अधि कारी व जनप्रतिनिधियो  ने इस पर कोई रुचि नहीं ली। इस कारण सड़कें दिन-प्रतिदिन खराब होती गई।जिससे लोगों का सड़कों पर चलना दूभर हो गया है।

        हिन्दी संवाद न्यूज से
       असगर अली की खबर
          उतरौला बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने