उतरौला बलरामपुर- नगर में स्थित फक्कड़ दास मन्दिर के सामने चौराहे पर स्थापित बाबा साहेब डाक्टर भीमराव आम्बेडकर प्रतिमा की बाउंड्री वाल की मरम्मत व रंग रोगन को लेकर भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष संदीप कुमार वर्मा ने उपजिलाधिकारी अवधेश कुमार को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा। दिए गए ज्ञापन में कहा है कि उतरौला नगर में स्थित बाबा फक्कड़ दास चौराहे पर बाबा साहेब डाक्टर भीमराव आम्बेडकर का प्रतिमा की बाउंड्री वाल काफी जर्जर हो चुकी है और उसका रंग भी फीका हो चुका है, इस कारण से प्रतिमा का सौंदर्य और गरिमा प्रभावित हो रही है। भारतीय जनता
है। और आगे भी सम्मान देने का काम करती रहेगी। उन्होंने अनुरोध किया है कि क्षति ग्रस्त बाउंड्री वाल की मरम्मत व प्रतिमा की रंग रोगन करवाया जाए। जिससे सुन्दर प्रतीत हो सके। इस मौके पर बाबा साहेब के अनुयायी पूर्व प्रधान गोपाल चौधरी,जयराम गौतम सहित तमाम संभ्रांत व्यक्ति लोग मौजूद रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know