जलालपुर। अम्बेडकर नगर ।कोतवाली परिसर में शुक्रवार को होली और रमजान,रोजा के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे एसडीएम पवन जायसवाल ने बताया कि होलिका दहन सार्वजनिक स्थानों पर ही करें। सभी से त्योहारों को आपसी सौहार्द और भाईचारे के साथ मनाने की अपील की। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस प्रशासन 24 घंटे जनता की सेवा के लिए तैयार है। होली पर शराब पीकर गाड़ी न चलाएं। बाइक पर तीन लोग सवार होकर ना चले। बैठक में उच्चाधिकारियों के आने बाद नगरपालिका के बड़े बाबू रामप्रकाश पांडे को लेकर पूर्व नगर अध्यक्ष देवेश मिश्र ने उनके कार्यशैली पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि यह किसी बैठक में समय से नहीं पहुंचते हैं। न ही नगरपालिका ऑफिस में समय से पहुंचते हैं। मौजूदा भाजपाइयों और व्यापारियों ने प्रमुखता से नगरपालिका के ऊपर ठीक से किसी त्यौहार पर कार्य नहीं किए जाने का आरोप लगाया।
बैठक में तहसीलदार पदमेश श्रीवास्तव, नगरपालिका ईओ प्रभारी आशीष सिंह व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष आनंद जायसवाल,मौलवी नजीबुल्लाह,व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष हरिओम सोनी,नगर महामंत्री कृष्ण गोपाल गुप्ता,पूर्व नगर अध्यक्ष मानिक चंद सोनी, बेचन पांडे,सुरेश गुप्त,सभासद आशीष सोनी,लालचंद,सीतल सोनी,विक्की गौतम,अमित गुप्ता, मीसम रजा,व्यापारी आदित्य गोयल,शरद जायसवाल,डेविड गोरे समेत कई पुलिस कर्मी और ग्राम प्रधान मौजूद रहे।
आगामी त्यौहार को लेकर पीस कमेटी की हुई बैठक, नगरपालिका पर लगाया यह आरोप....
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद ब्यूरो चीफ एंड टीम हेड
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know