भूटान नरेश एवं मुख्यमंत्री ने महाकुम्भ
नगर में संगम में स्नान एवं पूजा-अर्चना की
संगम में साइबेरियन पक्षियों को दाना खिलाया
श्री अक्षयवट तथा बड़े हनुमान मन्दिर में दर्शन-पूजन किया
डिजिटल महाकुम्भ अनुभूति केन्द्र में महाकुम्भ
प्रयागराज के विभिन्न स्वरूपों का अवलोकन किया
लखनऊ : 04 फरवरी, 2025
भूटान नरेश श्री जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज प्रयागराज महाकुम्भ-2025 के अवसर पर महाकुम्भ नगर में पवित्र संगम में स्नान एवं पूजा-अर्चना की। उन्होंने संगम में साइबेरियन पक्षियों को दाना खिलाया।
संगम स्नान के बाद भूटान नरेश एवं मुख्यमंत्री जी ने श्री अक्षयवट तथा बड़े हनुमान मन्दिर में दर्शन-पूजन किया। भूटान नरेश के साथ मुख्यमंत्री जी ने डिजिटल महाकुम्भ अनुभूति केन्द्र में महाकुम्भ प्रयागराज के विभिन्न स्वरूपों का अवलोकन किया।
मुख्यमंत्री जी ने भूटान नरेश को महाकुम्भ की ऐतिहासिकता, पौराणिकता और महत्ता, सनातन संस्कृति के प्रति देशवासियों की श्रद्धा और आस्था के विषय में अवगत कराया।
इससे पूर्व, भूटान नरेश के प्रयागराज आगमन पर मुख्यमंत्री जी ने हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know