उतरौला बलरामपुर- तहसील उतरौला में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस अधीक्षक  विकास कुमार एवं मुख्य विकास अधिकारी बलरामपुर ने शिकायतकर्ताओं की समस्याएं सुनीं और उनके त्वरित समाधान के निर्देश दिए। इस कार्यक्रम के दौरान दोनों अधिकारियों ने राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि शिकाय तों का निष्पक्ष जांच कर समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि जो भी शिकायतें प्राप्त हो रही हैं,उन पर टीम बनाकर मौके पर जाकर जांच करें और उचित कार्य वाही करें।अधिकारियों ने जनता को विश्वास दिलाया कि किसी भी समस्या को हल्के में नहीं लिया जाएगा और शिकायतों का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।  
पुलिस अधीक्षक विका स कुमार ने बैठक में मौजूद सभी पुलिस अधिकारियों को निर्दे शित किया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का निस्ता रण गुणवत्तापूर्ण और जल्द से जल्द किया जाए। उन्होंने कहा कि जिन मामलों का निस्तारण उच्चा धिकारी स्तर से किया जाना है, उन पर रिपोर्ट लगाकर संबंधित अधिकारी को भेजा जाए ताकि समय से उचित निर्णय लिया जा सके।समाधान दिवस में राजस्व, पुलिस, बिजली स्वास्थ्य, शिक्षा और अन्य विभागों के अधि कारी मौजूद रहे। अधि कारियों ने कई मामलों का मौके पर ही निस्ता रण किया, और शेष मामलों को शीघ्र निप टाने का आश्वासन दिया। समाधान दिवस में क्षेत्र के कई ग्रामीणों और नागरिकों ने अपनी समस्याओं को रखा, जिनमें भूमि विवाद, पुलिस कार्रवाई, बिज ली आपूर्ति, जल निका सी और पेंशन सम्बन्धी शिकायतें प्रमुख रहीं। जनसमस्याओं के निस्तारण को लेकर प्रशासन की यह पहल जनता को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जनता की शिकायतों का त्वरित और निष्पक्ष निस्तारण शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

       हिन्दी संवाद न्यूज से
      असगर अली की खबर
        उतरौला बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने