आज दिनांक- 28.02.2025 को पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन बलरामपुर में शुक्रवार की साप्ताहिक परेड का बारीकी से निरीक्षण किया गया। परेड में एकरूपता व अनुशासन बनाए रखने के लिए ड्रिल करवाई गयी।
महोदय द्वारा परेड में उपस्थित यूपी 112 के वाहनो में दँगा नियंत्रक उपकरण, फर्स्ट एड बॉक्स व अन्य आवश्यक उपकरण चेक किए गए तथा यूपी-112 के सुरक्षाकर्मियों को ड्यूटी के दौरान रिस्पांस टाइम को और अधिक प्रभावी बनाए जाने हेतु दिशा निर्देश भी दिए गए।
तत्पश्चात महोदय द्वारा फ़ील्ड यूनिट किट का वितरण कर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहित (बी0एन0एस0एस0), भारतीय साक्ष्य अधिनियम (बी0एस0ए0) व भारतीय न्याय संहिता (बी0एन0एस0) से सम्बन्धित क्राइम सीन मैनेजमेन्ट के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी व डी0एन0ए0, फिंगर/फुट प्रिन्ट आदि महत्वपूर्ण साक्ष्यों का संकलन संबन्धी आवश्यक सुझाव दिये गये व राष्ट्रीय स्वचालित फिंगरप्रिंट पहचान प्रणाली (NAFIS), की उपयोगिता एवं महत्व के बारे में भी बताया गया।
महोदय द्वारा पुलिस लाइन का भ्रमण किया गया, इस दौरान पुलिस लाइन परिसर, स्टोर रूम, क्वार्टर गार्ड ,जीडी कार्यालय, कैंटीन, परिवहन शाखा, आदर्श आरक्षी बैरक, आवासीय परिसर तथा पुलिस भोजनालय का निरीक्षण कर भोजन की गुणवत्ता एवं मेस की साफ-सफाई चेक की गई।आरक्षी बैरक तथा पुलिस लाइन आवास के आसपास साफ सफाई एवं स्वच्छता हेतु विशेष ध्यान देने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी लाइन श्रीमती ज्योतिश्री एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण मौजूद रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
जनपद बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know