उतरौला बलरामपुर पीड़ित ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक बलरामपुर को एक प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। थाना श्रीदत्तगंज अन्तर्गत ग्राम पंचायत कपौवा शेरपुर में क्रेता के द्वारा खरीदी गई भूमि को विक्रेता के द्वारा बेईमानी से जालसाजी करके जबरन कुछ भूमि क्रेता से मुफ्त में मांगी जा रही है जमीन न देने पर मोहम्मद इलियास पुत्र हसन मोहम्मद निवासी ग्राम कपौवा शेरपुर माडर्न थाना श्रीदत्तगंज जनपद बलरामपुर विक्रेता के द्वारा क्रेता आबिद अली शाह निवासी ग्राम क्यामजोत थाना श्री दत्तगंज जनपद बलरामपुर के द्वारा प्लाटिंग कर अन्य लोगो को बेची गई भूमि पर दाखिल खारिज पर आपत्ति कर जबरन उक्त भूमि में से कुछ भूमि देने का दबाव बना रहे है। इसी क्रम में विपक्षी व अन्य कुछ लोगो ने आबिद अली से नोकझोंक भी किया आबिद अली शाह के द्वारा माडर्न थाना श्रीदत्तगंज में शिकायत की जहां दोनो पक्ष को समझाया बुझाया गया पर विपक्षी के द्वारा भूमि न देने का दबाव बनाते रहे, और आबिद अली शाह से जबरन स्टांप पेपर पर भूमि देने की बात लिखि त रूप से लिखवा रखी है। जिस आधार पर आबिद अली शाह की जमीन व अन्य लोगो को अपनी कहकर जमीन को बेच दिया जब लोग बुनियाद खोद ने आए तो क्रेता आबिद अली शाह ने अपनी जमीन पर काम करने से रोका दिया तो उन सभी ने बताया कि इलि यास ने तीन लाख रुपए लेकर इस जमीन को अपनी जमीन बताकर बेच दी है। जिसपर इलियास को बुलाने पर वह आबिद अली शाह से उलझने लगा।आबिद अली शाह ने जिले के आला अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई गई है। कि इस मामले को संज्ञान में लेकर जॉच कराई जाए।और विपक्षियों पर कड़ी कार्यवाही की जावे। 

       हिन्दी संवाद न्यूज से
      असगर अली की खबर
        उतरौला बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने