बलरामपुर / गुरुवार दिनांक 6.2.25 को जनपद मुख्यालय स्थित सेंट मेरीज़ स्कूल सर सैयद नगर ( निबकौनी) में विद्यालई छात्र छात्राओ द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा सिद्धार्थ महंता एम एल के पी जी कालेज ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। 
स्कूली बच्चों द्वारा विविध तथ्यों पर अपने विज्ञान के मॉडल प्रस्तुत किये। जिसका अवलोकन विज्ञान विषय के जानकारो ने करते हुए कहा बच्चों का प्रयास बहुत सराहनीय है।
इनके मॉडल के टॉपिक और प्रस्तुतीकरण बहुत शानदार रहे।
इसमें प्रथम स्थान कक्षा 8को द्वितीय स्थान कक्षा 7को व तृतीय स्थान कक्षा 6 के बच्चों के ग्रुप को प्रदान किया गया। विजेता प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कार व प्रमाणपत्र प्रदान किया। 
इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि ने कहा ऐसे आयोजन से विद्यार्थियों मे नये विचार आते हैँ और विविध प्रयोगो के प्रति जागरूकता बढ़ती है। वही विज्ञान शिक्षक मुस्तकीम सर ने कहा यह बढ़िया प्रयास है सभी बच्चों के इस प्रयास की जितनी शराहना की जाय कम है।
डा लवकुश पाण्डेय ने कहा कि विज्ञान का आधार ही प्रयोग से है नित नए प्रयोगो से हमेशा कुछ नया सीखने को मिलता है। विद्यालय प्रबंधन को बधाई।
इस अवसर पर एम एल के (पीजी) कॉलेज बलरामपुर के गणित विभाग के प्रोफेसर लवकुश पांडे ,प्रियांशु मिश्रा,प्रोफेसर डा आनंद कुमार वाजपेयी 
सीनियर विज्ञान शिक्षक मुस्तकीम सर , कांग्रेस नेता हारिस बिन खालिद , प्रबंधक राजा अग्रवाल, वरिष्ठ चिकित्सक डा जाहिद खान, डा अख्तर रसूल, सीनियर एडवोकेट मोहित श्रीवास्तव निर्णायक व विशिष्ट अतिथि के रूप मे उपस्थित रहे।
विद्यालय प्रबंधक फहीम शहीद खा, प्रधानाचार्य प्रज्ञा पाण्डेय, शिक्षक मोहित द्विवेदी, अंकित दुबे, यश जायसवाल, कु सारिफा बनो सहित विद्यालय के शिक्षक विद्यार्थी उपास्थित रहे।



उमेश चन्द्र तिवारी 
9129813351
हिंदी संवाद न्यूज़ 
बलरामपुर 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने