बलरामपुर
/
गुरुवार दिनांक 6.2.25 को जनपद मुख्यालय स्थित सेंट मेरीज़ स्कूल सर सैयद नगर ( निबकौनी) में विद्यालई छात्र छात्राओ द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा सिद्धार्थ महंता एम एल के पी जी कालेज ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। 
स्कूली बच्चों द्वारा विविध तथ्यों पर अपने विज्ञान के मॉडल प्रस्तुत किये। जिसका अवलोकन विज्ञान विषय के जानकारो ने करते हुए कहा बच्चों का प्रयास बहुत सराहनीय है।
इनके मॉडल के टॉपिक और प्रस्तुतीकरण बहुत शानदार रहे।
इसमें प्रथम स्थान कक्षा 8को द्वितीय स्थान कक्षा 7को व तृतीय स्थान कक्षा 6 के बच्चों के ग्रुप को प्रदान किया गया। विजेता प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कार व प्रमाणपत्र प्रदान किया। 