बलरामपुर //राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर आज़ जनपद बलरामपुर के कांग्रेस पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं द्वारा जिला अध्यक्ष अनुज कुमार सिंह की अगुवाई में महामहिम राष्ट्रपति महोदय/ राज्यपाल महोदय को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी  बलरामपुर के माध्यम से सौंपा
गया।
जिसका विषय था प्रयागराज महाकुंभ में हताहत हुए एवं घायल हुए लोगों का सरकार द्वारा सही संख्या ना जारी करना,तथा मृतकों एवं घायलों के परिजनों को दर दर भटकने पर मजबूर करना उसके बाद भी समस्या का समाधान ना करना।
कांग्रेस जिध्यक्ष ने कहा  मुख्य विपक्षी दल होने के नाते महामहिम राष्ट्रपति/राज्यपाल महोदय से कांग्रेस पार्टी मांग करती हैं कि देश की इतनी बड़ी संख्या में जन हानि के मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए राज्य सरकार उत्तर प्रदेश को निर्देशित करें कि तत्काल मृतकों की सही संख्या जारी करें।
तथा उनके परिजनों को उचित सहायता राशि अविलंब आवंटित करें।
 यदि ऐसा नहीं होता है तो हम कांग्रेसजन व्यापक जनांदोलन के लिए बाध्य होंगे।जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
 जिला अध्यक्ष  अनुज कुमार सिंह ने आगे कहा कि कुंभ मेला क्षेत्र में भगदड़ से हजारों लोगों की जानें गईं हैं लेकिन मेला प्रशासन लाशों को परिजनों को सौंपने के बजाय परिजनों पत्रकारों को मुर्दाघर से भगाने में लगा है जो भी परिजन परेशान हैं उनका पुरसाहाल कोई नहीं है इतने दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक मृतकों की गिनती सार्वजनिक नहीं की गई है।
कल किसी परिजन को लाश सौंपी गई जिसका इनके तीस वाले लिस्ट में नाम नहीं है इससे बड़ा सबूत क्या हो सकता है। हम इस सरकार से मांग करते हैं कि कुंभ मेले में अव्यवस्था का जिम्मा लेते हुए मुख्यमंत्री को इस्तीफा देना चाहिए।
महासचिव विनय कुमार मिश्रा ने कहा कि सरकार शुतुरमुर्ग की तरह आने वाले तूफान के डर से सर बालू में गड़ा कर बैठ गई है और खुद अपनी पीठ थपथपा कर अपने को क्लीन चिट दे रही जबकि वास्तविकता यह है कि सरकार ने जनता के पैसों का दुरुपयोग करके महाकुंभ जैसे सात्विक आयोजन का अनादर किया है।
 हमारे सच्चे सनातनी भाई कभी इनको माफ नहीं करेंगे हजारों मौतों को छिपाने वाली सरकार देश वासियों सहित हमारे शंकराचार्यों को भी धोखा देने का काम कर रही है हम कांग्रेस जन हर मुद्दे पर जनता की लड़ाई लड़ते हैं और लड़कर जनता का हक उसे दिलवाते हैं।
अवधेश पाल सिंह ने कहा देश और प्रदेश ग़लत हाथों में है सच्चे सनातनी तभी शुकून में होंगे जब यह लोग सत्ता विहीन होंगे।
डाक्टर प्रतीक मिश्रा ने कहा कि अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए यह सरकार अपने नक़ली बाबाओं से मरने वालों को मोक्ष दिलाने की बात करवा रही है लेकिन मैं इनसे पूछना चाहता हूं कि यह लोग कुंभ की भगदड़ में जाकर खुद मोक्ष क्यों नहीं प्राप्त कर लेते।
अमिरका कुरील ने भी दुख व्यक्त करते हुए सरकार से मांग की कि मृतकों की सूची तत्काल चारी की जाए।
इस अवसर पर हफीजुल्ला सिद्दीकी, विशाल कश्यप,समीरा सिद्दीकी, इज़हार, फग्गू, बृजेश चौहान, मोहम्मद जमील, अशोक वर्मा, गुलाम नबी सहित दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे

उमेश चन्द्र तिवारी 
9129813351
हिंदी संवाद न्यूज़ 
बलरामपुर 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने