Sandeep Journalist (पत्रकार)


अंबेडकर नगर, हीरागंज  कटेहरी स्थित राज मांटेसरी पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल परिसर को भव्य रूप से सजाया गया और छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया।

कार्यक्रम में प्रधानाचार्य सतीश कुमार, स्कूल इंचार्ज पवन अग्रहरी, विद्यालय प्रबंधक सोनू अग्रहरी, एवं विशिष्ट अतिथि विधायक धर्मराज निषाद जी उपस्थित रहे। इनके साथ ही कई सम्मानित अतिथि, शिक्षाविद, और समाजसेवी भी शामिल हुए, जिनमें विशाल उपाध्याय, सौरभ यादव,संजय जायसवाल, मोनू यादव, सोनू पाठक और कपिल देव तिवारी प्रमुख रहे।

विद्यालय प्रबंधन ने छात्रों की बेहतरीन प्रस्तुतियों की सराहना की और शिक्षकों की मेहनत की सराहना की। विद्यालय अध्यक्ष राम भवन यादव ने कहा कि स्कूल आधुनिक तकनीकों और बेहतर शिक्षण व्यवस्था को अपनाकर बच्चों के सर्वांगीण विकास पर ध्यान केंद्रित कर रहा है।

छात्रों ने नृत्य, गायन, नाटक और कविताओं की शानदार प्रस्तुतियां दीं, जिससे उपस्थित दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की ओर से सभी अतिथियों को सम्मानित किया गया और बच्चों को उनकी बेहतरीन प्रस्तुतियों के लिए पुरस्कार दिए गए।

विशिष्ट अतिथियों ने स्कूल की आधुनिक शिक्षण प्रणाली की सराहना की और छात्रों को प्रोत्साहित किया। विधायक धर्मराज निषाद जी ने कहा कि यह विद्यालय न केवल शिक्षा में बल्कि सह-पाठ्यक्रमिक गतिविधियों में भी अग्रणी भूमिका निभा रहा है, जिससे छात्रों का चहुंमुखी विकास हो रहा है।

अंत में, विद्यालय प्रबंधक सोनू अग्रहरी ने सभी उपस्थित अतिथियों, शिक्षकों, और अभिभावकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राज मांटेसरी पब्लिक स्कूल बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए निरंतर कार्यरत रहेगा।

यह वार्षिकोत्सव समारोह विद्यालय की बेहतरीन व्यवस्थाओं और विद्यार्थियों की प्रतिभा का साक्षी बना, जिसने सभी को प्रेरित किया।

हिंदी संवाद न्यूज़।। दिल से हिंदी।।
Team Head, Hindi Samvad News 
Mo.9455148926

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने