Sandeep Journalist (पत्रकार)


अंबेडकर नगर, हीरागंज  कटेहरी स्थित राज मांटेसरी पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल परिसर को भव्य रूप से सजाया गया और छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया।

कार्यक्रम में प्रधानाचार्य सतीश कुमार, स्कूल इंचार्ज पवन अग्रहरी, विद्यालय प्रबंधक सोनू अग्रहरी, एवं विशिष्ट अतिथि विधायक धर्मराज निषाद जी उपस्थित रहे। इनके साथ ही कई सम्मानित अतिथि, शिक्षाविद, और समाजसेवी भी शामिल हुए, जिनमें विशाल उपाध्याय, सौरभ यादव,संजय जायसवाल, मोनू यादव, सोनू पाठक और कपिल देव तिवारी प्रमुख रहे।

विद्यालय प्रबंधन ने छात्रों की बेहतरीन प्रस्तुतियों की सराहना की और शिक्षकों की मेहनत की सराहना की। विद्यालय अध्यक्ष राम भवन यादव ने कहा कि स्कूल आधुनिक तकनीकों और बेहतर शिक्षण व्यवस्था को अपनाकर बच्चों के सर्वांगीण विकास पर ध्यान केंद्रित कर रहा है।

छात्रों ने नृत्य, गायन, नाटक और कविताओं की शानदार प्रस्तुतियां दीं, जिससे उपस्थित दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की ओर से सभी अतिथियों को सम्मानित किया गया और बच्चों को उनकी बेहतरीन प्रस्तुतियों के लिए पुरस्कार दिए गए।