उतरौला बलरामपुर - विकास खण्ड उतरौला के ब्लाक परिसर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का कार्यक्रम मंगलवार को आयोजन किया गया। सामूहिक विवाह में 93 नव दम्पतियो ने एक साथ जीने मरने की प्रतिज्ञा की। हिन्दू रीति रिवाज से जोड़ों ने वैदिक मंत्रों के बीच अग्नि देव को साक्षी मानकर फेरे लगायें।
दौरान 10 मुस्लिम जोड़ों का भी काजी के द्वारा निकाह कराया गया। सामूहिक विवाह में विकास खण्ड उतरौला के 26 विकास खण्ड रेहरा बाजार के 56 तथा विकास खण्ड गैंडास बुजुर्ग के नौ और नगर पालिका परिषद उतरौला के दो जोड़े शामिल रहे। विधायक राम प्रताप वर्मा की पत्नी सुनीता वर्मा ने सभी नव दम्पतियो को आशीर्वाद व शासन के द्वारा निर्गत उपहार प्रदान करते हुए उनके दांपत्य जीवन के सुख मय रहने का आशीर्वाद दिया। नव विवाहितों व उनके परिजनों के लिए भोजन की भी व्यवस्था प्रशासन के द्वारा की गई थी। गैंडास ब्लॉक के प्रमुख राकेश कुमार तिवारी, विकास खण्ड अधिकारी पल्लवी संचान, समाज कल्याण अधिकारी डॉक्टर राहुल गुप्ता, रघुनन्दन प्रसाद राम सनेही भारती विशाल वर्मा जय प्रकाश चौरसिया आदि लोगों का विशेष योग दान रहा।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know