उतरौला बलरामपुर अधिवक्ता संघ उतरौला के वार्षिक चुनाव में 8 लोगो ने प्राक्सी मतदान किया गया। वार्षिक चुनाव में पंजीकृत अधिवक्ता 279 में से सी ओ पी धारक 248 सदस्यों के द्वारा शुक्रवार को मतदान किया जाएगा, औऱ उसी दिन मतगणना व परिणाम की घोषण की जाएगी।
यह जानकारी मुख्य चुनाव अधिकारी अनी सुल हसन रिजवी ने दी। मतदान शुक्रवार को सुबह 8 बजे से 2 बजे तक होगा। तीन बजे से मतगणना व परिणाम की घोषणा होगी।मतदा न कक्ष में मोबाइल पूरी तरह से वर्जित होगा। यदि किसी के द्वारा मत डालने की फ़ोटो वायरल होता है, तो उसके मत पत्र को अवैध घोषित किया जाएगा। मतदान केन्द्र के परिसर में वाहनों को खड़ा नही कर सकते है,मतदान कक्ष के बाहर सीढ़ियों पर कोई भी प्रचार प्रसार नही किया जायेगा। 3 बजे से होने वाली मतगणना में प्रत्या शी या उसका एजेंट में एक ही व्यक्ति रह सक ता है। जिस पद की गणना होगी उसी के एजेंट मतगणना स्थल पर होंगे। किसी भी मत पर विवाद की स्तिथि में चुनाव आयुक्त का फैस ला मान्य होगा। मतगण ना के बाद परिणाम की घोषणा के बाद नव नि र्वाचित कार्यकारिणी का शपथ भी दिलाई जाए गी। चुनाव सकुशल सम्पन्न कराने के लिये सहायक चुनाव आयुक्त शम्भू लाल गुप्त व सहा यक चुनाव अधिकारी कुँवर जी, तुलसीराम यादव,आरिफ खान,व सुमित कुमार श्रीवास्तव मतदान व मतगणना का कार्य सम्पन्न करायेगे।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know