2027 में PDA की बनेगी सरकार-मसूद आलम खान
दलित बस्ती में हुआ PDA चर्चा कार्यक्रम
समाजवादी पार्टी के मुखिया/राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में PDA जन चर्चा कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसके क्रम में जनपद गोंडा के विधानसभा कटरा बाजार के ग्राम आसिधा में दलित बस्ती गोहन्ना पुरवा में PDA जन चर्चा कार्यक्रम का चौपाल लगाया गया जिसमें बोलते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और पूर्व लोकसभा प्रत्याशी गोंडा मसूद आलम खान ने कहा कि PDA/ दलित समाज ने 2024 में माननीय अखिलेश यादव जी पर भरोसा करके 37 सीट जीतने में बड़ा योगदान दिया है और आज अखिलेश यादव देश के लोकतंत्र और डॉक्टर बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के बनाए हुए संविधान को बचाने का काम कर रहे हैं।
सपा नेता मसूद आलम खां ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 2024 में PDA की सरकार बनेगी
कार्यक्रम में मौजूद सभी PDA समाज के लोगों ने 2027 में अखिलेश यादव जी को मुख्यमंत्री बनाने का प्रण लिया
इस अवसर पर फरमान खान सभासद संचित पासवान, सोनू वर्मा, शंकर पासवान, राम अवध, राजित राम पासवान, अलगू पासवान राहुल वर्मा राजेश यादव ,अंकुर पासवान, छबीले राम, श्रीमती बड़का , रामराज कनौजिया, राम फेर पासवान, श्रीमती लालनी, राजू प्रजापति , संगम लाल, अर्जुन प्रसाद, साहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे
उमेश चन्द्र तिवारी
9129813351
हिंदी संवाद न्यूज़
गोण्डा
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know