महाविद्यालय की वार्षिक क्रीड़ा पर्व करतब 2024 25 का उद्घाटन प्राचार्य प्रोफेसरजे पी पांडे के द्वारा किया गया। क्रीडा अध्यक्ष डॉक्टर ऋषि रंजन पांडे एवं सह क्रीडा अध्यक्ष डॉक्टर साक्षी शर्मा द्वारा मुख्य अतिथि प्राचार्य एवं विशिष्ट आदित्य प्रोफेसर आरके सिंह प्रोफेसर एके द्विवेदी एवं प्रोफेसर पीके सिंह का स्वागत और अभिनंदन किया गया। क्रीडा पर्व के प्रथम दिन महिला खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आज की प्रतियोगिता में तीन टीमों ने प्रतिभाग किया. दीप्ति पांडे के नेतृत्व वाली टीम ए विजेता रही जिसमें संध्या नेहा एकता अंकिता पांडे नेहा गौतम सानिया रफीक अर्चिताब और नंदिनी शुक्ला का प्रमुख योगदानरहा. रूबी शेख के नेतृत्व वाली टीम भी उपविजेता रही जिसमें सौम्या सिंह प्राची शुक्ला कंचन पांडे अनीता चौहान केतकीपाल शगुन पाल अमीषा वर्मा और रूबी वर्मा टीम का हिस्सा रहे. प्रतियोगिता के सफल संचालन में श्री नारायण सिंह मोहम्मद तौहीद, ज्योति सिंह एवं प्रियांशु मिश्रा का प्रमुख योगदान रहा।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know