उतरौला बलरामपुर - नगर के मोहल्ला सुभाष नगर में स्थित टाइनी टॉट्स इण्टर कॉलेज  में कक्षा 10 और 12 के छात्रों के लिए विदाई समारोह 'फॉर एवर पार्टी' का भव्य एक भव्य पार्टी का आयोजन किया गया। इस आयोजन में विद्यार्थियों और शिक्षकों ने भावुक क्षणों के बीच मनोरंजन और प्रेरणा का संगम देखा। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के डायरेक्टर सैफ अली, संरक्षिका जहां आरा और प्रधानाचार्य मनीष कुमार सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया। इसके बाद जूनियर छात्रों ने अपने सीनियर्स के माथे पर तिलक लगाकर उन के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विदाई समारोह में विद्यार्थियों ने विभिन्न रंगारंग और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पेश की। मंच का संचालन कक्षा 12 के छात्र कैफ और छात्राएं सुन्दुस, शिफाली व फर हीन ने किया। इस मौके पर अंजली, जानवी, सौम्या, खुशी, फलकनुमा, अंजली अभिषेक ग्रुप अयान ग्रुप सहित अन्य विद्यार्थियों ने मन मोहक नृत्य, गायन और नाट्य प्रस्तुतियों के साथ सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रधानाचार्य मनीष कुमार सिंह ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जीव न में कठिन चुनौतियां आएंगी, लेकिन आत्म विश्वास, साहस और धैर्य के साथ उनका सामना करने से ही सफलता मिलेगी। यह विदाई एक नए सफर की शुरुआत है, जिसमें कड़ी मेहनत और सकरात्मक सोच से मंजिल को पाया जा सकता है। 
डायरेक्टर सैफ अली ने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विद्यालय से निकलकर आप एक नए संसार में प्रवेश कर रहे हैं। अनुशासन, ईमानदारी और मेहनत को जीवन का एक मूल मंत्र है। क्योंकि यही आपके भविष्य को उज्ज्वल बनाएगा।
वरिष्ठ शिक्षक राशिद रिजवी ने कॉलेज जीवन के लिए छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा, स्कूली जीवन की यादें हमेशा आपके साथ रहेंगी। कॉलेज में प्रवेश करते ही जिम्मेदारियां बढ़ेंगी इसलिए समय का सही उपयोग करें और अपने लक्ष्यों की ओर पूरी निष्ठा से बढ़ें।  
इस अवसर पर छात्रों ने अपने शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया और यादगार पलों में साझा किया। कुछ विद्यार्थियों ने अपने अनुभव बताते हुए विद्यालय में बिताए गए अनमोल क्षणों को याद किया, जिससे माहौल भावुक हो गया।विदाई समारोह में विद्यालय के शिक्षक अनिल कुमार गुप्ता, भुवनेश्वर तिवारी, बृजभूषण मिश्रा, महेश कुमार गुप्ता, राशिद हुसैन, दिनेश कुमार, फजल जाफरी, भूपेन्द्र कुमार सिंह, राजेश कुमार, रशीद अब्बास, अफरोज, स्वाति नाग, रेखा जायसवाल, माधुरी सोनी, आरती विमल, अकमल अब्बास, कामेश्वर दत्त तिवारी, सविता सोनी, शिव शंकर गुप्ता सहित अन्य शिक्षकगण लोग मौजूद रहे।


        हिन्दी संवाद न्यूज से
       असगर अली की खबर
         उतरौला बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने