दिव्य आशीष योग संस्थान द्वारा गणतंत्र दिवस पर बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु भव्य आयोजन  


26 जनवरी 2025 को गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर दिव्य आशीष योग संस्थान अलीगंज लखनऊ में बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से विभिन्न प्रतियोगिताओं का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।  


प्रतियोगिताएं और आयु वर्ग  

इस आयोजन में आलू दौड़, बोरी दौड़, चम्मच नींबू दौड़, गायन प्रतियोगिता और रस्साकस्सी जैसे रोचक खेल शामिल किए गए थे। प्रतियोगिताओं में 6 से 20 वर्ष तक के बच्चों ने भाग लिया। बालक और बालिकाओं दोनों ने अपने उत्साह और जोश से कार्यक्रम को जीवंत बना दिया।  


आयोजक टीम  

कार्यक्रम के आयोजन में खुशी, स्वाति, मानसी, पलक, महक, अंजलि, नैन्शी, मंजरी, दिव्या, रौनक, राज, आयुष, आदित्य, शिवम, उमर, आयुष और आशीष जैसे समर्पित सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।  


मुख्य आकर्षण  

प्रतियोगिताओं के साथ-साथ टीम डेज द्वारा लगाए गए फल चाट और पोहा की स्टॉल ने कार्यक्रम में एक विशेष रंग भर दिया।  


मुख्य व्यक्तित्व  

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दिव्य आशीष योग संस्थान की संरक्षिका श्रीमती लक्ष्मी देवी ने शिरकत की और बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए उनके प्रयासों की सराहना की।  

इस अवसर पर श्रीमती अलका भटनागर (एडिशनल सुप्रिटेंडेंट पुलिस), श्री आलोक कुमार वर्मा (डिप्टी कमांडेंट भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस), डॉक्टर संतोष (कोषाध्यक्ष, दिव्य आशीष योग संस्थान) और श्री आदित्य मिश्रा (सह संस्थापक, ब्रिंग बैक इंडियन कल्चर फाउंडेशन), श्री संजीव गुप्ता (राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ), आशुतोष शर्मा उर्फ सॉरी सर (संस्थापक, सॉरी क्लासेज) ने भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई।  


विजेताओं की सूची  

अर्पित, रोशनी, ऋषभ गुप्ता, अब्दुल्ला सिद्दीकी, उर्प्रीत कौर, हिमांशिका, ऐश्वर्या जायसवाल, रीत श्रीवास्तव, सत्यम कश्यप, आदित्री, ज्योति गुप्ता, शिवानी शर्मा, हर्ष वर्धन, श्रृष्टि श्रीवास्तव, अंशिका सिंह, अहम श्रीवास्तव समेत कई अन्य प्रतिभागियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से विजेता का ताज अपने नाम किया।  


संस्थान का संदेश  

दिव्य आशीष योग संस्थान के संस्थापक और प्रबंधक आशीष ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए प्रतिभागियों, अभिभावकों, प्रशिक्षकों और दर्शकों का धन्यवाद किया। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे आयोजन न केवल बच्चों की प्रतिभा को निखारते हैं, बल्कि उनमें अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना को भी बढ़ावा देते हैं।  


इस आयोजन ने न केवल बच्चों की छिपी हुई प्रतिभा को सामने लाने का मंच प्रदान किया, बल्कि उनके उज्ज्वल भविष्य की नींव रखने में भी मदद की।  


संस्थान भविष्य में भी ऐसे प्रेरणादायक आयोजनों के लिए प्रतिबद्ध है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने