जूनियर मिस इण्डिया प्रतियोगिता में मुनेज़ा ने बढ़ाया लखनऊ का गौरव

लखनऊ, 19 जनवरी। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अशर्फाबाद कैम्पस की प्रतिभाशाली छात्रा मुनेज़ा फातिमा ने जूनियर मिस इण्डिया प्रतियोगिता में अभूतपूर्व सफलता अर्जित कर लखनऊ का गौरव सारे देश में बढ़ाया है। मध्य प्रदेश के इंदौर में आयोजित इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के ग्रैण्ड फिनाले में मुनेज़ा को ‘आउटस्टैंडिग परफार्मेन्स अवार्ड’ एवं ‘मिस कान्फीडेन्स’ खिताब से नवाजा गया। इस ग्रैण्ड फिनाले में देश के विभिन्न प्रान्तों से पधारे 255 प्रतिभागियों के बीच सी.एम.एस. छात्रा ने टॉप थ्री में जगह बनाकर अपनी अभूतपूर्व बहुमुखी प्रतिभा का परचम लहराया है एवं अपनी बहुमुखी प्रतिभा, आत्मविश्वास एवं हुनर की बदौलत अन्य छात्रों के लिए भी एक उच्च मानक स्थापित किया है। सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने मुनेज़ा की बहुमुखी प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए उसके अत्यन्त उज्जवल भविष्य की कामना की है। यह जानकारी 

सी.एम.एस. के हेड, कम्युनिकेशन्स श्री ऋषि खन्ना ने दी है। श्री खन्ना ने बताया कि कम उम्र में ही मुनेज़ा की उपलब्धि अन्य छात्रों के लिए भी प्रेरणास्रोत है, साथ ही मनोरंजन एवं मॉडलिंग के क्षेत्र में उसके उज्ज्वल भविष्य को दर्शाती हैं। मुनेजा की इस उपलब्धि ने उसके लिए मनोरंजन जगत में अवसरों के द्वारा खोल दिया है। इसी कड़ी में मुनेजा की अभूतपूर्व प्रतिभा को देखते हुए स्टार प्लस एवं डिज्नी 

धारावाहिकों में अभिनय हेतु आमन्त्रित किया गया है।

श्री खन्ना ने बताया कि सी.एम.एस. छात्र न सिर्फ शैक्षिक क्षेत्र में अपितु समाज के अन्य बहुतेरे क्षेत्रों में भी विद्यालय का नाम राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर रहे हैं क्योंकि सी.एम.एस. अपने छात्रों के बौद्धिक विकास के साथ उन्हें सामाजिक गतिविधियों एवं रचनात्मक कार्यों के लिए विशेष रूप से प्रेरित करता है। यही कारण है कि सी.एम.एस. छात्र सदैव ही विभिन्न रचनात्मक एवं सृजनात्मक प्रतियोगिताओं में अपनी बहुमुखी प्रतिभा की छाप छोड़कर विद्यालय का गौरव बढ़ा रहे हैं। 


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने