बलरामपुर //8 जनवरी को भाजपा जिला अध्यक्ष पद हेतु नामांकन करेगें वरिष्ठ भाजपा नेता डीपी सिंह बैस 


भाजपा के संगठन चुनाव का बिगुल बज गया है ऐसे मे भाजपा से जुड़े नेताओं को भाजपा जिलाध्यक्ष की कुर्सी पर बैठने का अवसर मिला है।
इस सुहाने अवसर पर कई वरिष्ठ नेता अपने-अपने तरह से दावे ठोंकते नजर आएंगे।
 ऐसे मे काफ़ी सालो पहले भाजपा से ही अपनी राजनीती की शुरुवात करने वाले लोगों पर सबकी निगाहे लगी हुए हैँ.
चूँकि जिले की भाजपा पार्टी के मुख्य धारा से सक्रिय राजनीति मे काम कर रहे बहुत  कम  ही नेता हैँ जिन्होंने अपना राजनैतिक कैरियर भाजपा के स्तित्व मे आने से पहले ही जनसंघ से शुरू किया हो।
ऐसे मे ज़ब नामो की फेहरिस्त देखि जाति है तो एक नाम ऊपर की कतार मे ही आता है  नाम है ' डी पी नेता "
जी हाँ भाजपा के काफी वरिष्ठ नेता देवेंद्र प्रताप सिँह उर्फ़ डी पी सिंह "बैस" जिले की राजनीती मे वह नाम है जिसे लोगों ने भाजपा के उन दिनों से याद है जब भाजपा मे गिने चुने नेता हुआ करते थे। 
चाहे स्थानीय आम समस्या हो या  किसी की भी परेशानी डीपी सिँह जो जिले मे डीपी दादा के नाम से मशहूर रहे हैँ ने छात्र जीवन से है राजनीति मे कदम रखते हुए युवाओं की हर तरह की समस्या मे खडे नजर आये हैँ। भाजपा के स्तित्व मे आने से पहले से है जनसंघ से जुड़े रहे और लगातार भाजपा से जुड़कर संघर्ष किया फिर भाजपा मिडिया का प्रभार देखते हुए मुख्य राजनीती के धारा मे आये और लगातार भाजपा के अलग अलग विंग मे काम किया। पार्टी ने मौका दिया है तो डीपी दादा इस मौके का लाभ जरूर लेना चाह रहे हैँ।
भाजपा नेता डी पी दादा ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से  बताया है कि  वह अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन करेंगे लेकिन उन्होंने अपने प्रस्तावक का नाम नहीं बताया है आपको बता दें कि नामांकन के लिए दो प्रस्तावक सक्रिय सदस्य एवं अधिकतम उम्र सीमा 60 वर्ष है.
डीपी सिँह बैस ने चार दशक पूर्व छात्र जीवन से लेकर छात्रों के हितों के लिए वर्षों तक संघर्ष करते हुए तमाम सामाजिक एंव धार्मिक संगठनों में सेवा के पश्चात 1990 में भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के पूर्व 1989 में महामंत्री छात्रसंघ के रुप में भी लोक सभा चुनाव में पूरी सक्रियता से काम किया तभी से हर विपरीत परिस्थितियों में भी पार्टी का पूर्णकालिक कार्यकर्ता के रूप में कार्य किया और कार्यकर्ताओं के लिए संघर्षरत रहे मान सम्मान के लिए पार्टी में और बाहर भी लड़ते रहे।
 भारतीय जनता युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष,जिलामंत्री,दो बार जिला महामंत्री, सदस्य प्रदेश कार्यसमिति और बलरामपुर जनपद बनने पर जिला संयोजक भारतीय जनता युवा मोर्चा तथा चुनावों में संचालन समिति सदस्य और 1997 से भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी के दायित्व का लगातार 27 वर्ष तक कुशलता से निर्वाहन किया।
जनपद स्तर पर कई सामाजिक धार्मिक संगठनों मे सक्रिय रूप से कार्य करते हुए आज तक जनपद के विभिन्न परिवारों,समुदायों के लिए समर्पित भाव से कार्य कर रहे हैँ । डी पी सिँह ने कहा है हाँ मै अध्यक्ष पद के लिए अपनी दावेदारी कर रहा हूं मैंने अपने पूरे राजनैतिक जीवन मे पार्टी समाज और संगठन के लिए कार्य किया है हर तरह की समस्याओं के आने पर बिना भेदभाव के व पूरी ईमानदारी से निराकरण का प्रयास किया है । 
कोरोना काल में भी पार्टी के आह्वान पर जीवन को दांव पर लगाकर मैंने जनपदवासियों की सेवा की है।गरीबों,वंचितों,बेसहारा,मजदूरो और असहायों के लिए मैंने उस समय 24 घंन्टे काम किया जब लोग अपने घरो में दुबके हुए बैठे थे। 
पार्टी के हर कार्यक्रम में हमेशा भागीदारी रही इसके अलावा कोई कारोबार ठेका नहीं किया पूरे समय ईमानदार रह कर पार्टी के सच्चे कार्यकर्ता के रुप में काम किया 34 वर्ष पार्टी में रह कर भी कोई इच्छा नहीं रखा ना कोई टिकट या दायित्व की मांग की।
चूंकि छात्र राजनीति से लेकर पत्रकारिता से भी जुड़े रहकर विपरीत परिस्थितियों में भी संघर्ष एंव दबाव बनाकर ज्यातर नगर के लोगों की सेवा जाति पंथ मजहब से परे रहकर सबकी सेवा करके नगर एंव समाज में स्थान बनाने के कारण पहली बार नगरपालिका के अध्यक्ष पद हेतु आवेदन किया तो पैनल में मेरा नाम ही नहीं भेजा गया और जो कभी पार्टी में नहीं रहे ऐसे डमी लोगों का नाम भेजा गया ताकि विपक्षी को लाभ दिला कर लाभ अर्जित किया जा सके। पार्टी को संकट काल से निकाल कर कार्यकर्ताओं के मान सम्मान एंव समस्याओं के लिए मजबूरी के लडा जा सके और कार्यकर्ताओं की मजबूत संगठन तैयार किया जा सके इस लिए बलरामपुर भाजपा जिलाध्यक्ष का दायित्व पर रहकर सेवा करने की इच्छा प्रकट करता हूं।
फिलहाल डी पी दादा भाजपा जिलाध्यक्ष की रेस मे आ गए हैँ अभी और कितने उम्मीदवार संगठन के इस चुनाव मे आते हैँ इन्तजार रहेगा।


उमेश चन्द्र तिवारी 
9129813351
हिंदी संवाद न्यूज़ 
बलरामपुर 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने