जलालपुर।अम्बेडकर नगर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की साहसिक साइकिल यात्रा श्री शीतला माता मठिया मंदिर मो.घसियारी टोला से होकर निकाली यात्रा नगर में भ्रमण करते हुए महाकुम्भ जाने के लिए प्रस्थान कर गई। मुख्य अतिथि विश्व हिंदू परिषद कार्यकारिणी प्रमुख ह्रदयमणि मिश्र ने भगवा झंडा दिखाकर साइकिल रैली को रवाना किया। यात्रा के रवाना के दौरान स्वयंसेवकों के साथ उपस्थिति भाजपाइयों ने वन्देमातरम, भारतमाता की जय व जयश्री राम के जयकारे लगाए। इससे पूर्व व्यापार प्रतिनिधि मंडल जिलाध्यक्ष आनंद जायसवाल, जिला प्रतिनिधि भाजपा देवेश मिश्र,व्यापारी विमल जायसवाल,मनीष कुमार सोनी समेत ने मंदिरों में पूजा करने के उपरांत अंगवस्त्र भेंट कर उनका माला पहनाकर स्वागत किया। यात्रा में जिला शारीरिक प्रमुख नवनीत, जिला सेवा प्रमुख रमेश ,जिला बौद्धिक प्रमुख दशरथ, नगर कार्यवाह अभिषेक उपाध्याय, गौड़,अंश ,नमन,आर्यन यात्री के रूप में साइकिल से रवाना हुए। उपस्थिति लोगों ने यात्रियों की मंगलमय यात्रा कामना करते हुए मिष्ठान खिलाकर स्वयंसेवकों के ऊपर पुष्पवर्षा करते हुए विदाई दी । ह्रदयमणि मिश्र ने बताया कि संघ का उद्देश्य शिक्षा प्रदान करना, राष्ट्र समर्पित भाव से नौजवानों को प्रोत्साहित करना और राष्ट्र के प्रति समर्पण भावना को जागृति करना है। ऐसी यात्राओं से पर्यावरण सुरक्षा का जहां संदेश जाता है वहीं देश और समाज को भी एकता का संदेश प्राप्त होता है यह यात्रा इन नौजवानों के माध्यम से सनातन के लिए भी धर्म संदेश देता रहेगा। इस अवसर पर नगर संचालक बाबूराम,नगर सहसंचालक गोविंद,पंकज हालदार ,गौरव उपाध्याय,नगर महामंत्री विकाश निषाद, पुजारी नीरज जलालपुरी,नगर मंत्री अमित गुप्ता,मनोज पांडे,सतनाम सिंह,दीपचंद जायसवाल आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने