सी.एम.एस. राजाजीपुरम द्वितीय कैम्पस द्वारा ‘वार्षिक समारोह’ का भव्य आयोजन

बच्चों की बहुमुखी प्रतिभा देख मंत्रमुग्ध हुए अभिभावक

लखनऊ, 30 दिसम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम द्वितीय कैम्पस द्वारा सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में आयोजित विद्यालय के ‘वार्षिक समारोह’ में अपने नाचते-गाते बच्चों की बहुमुखी एवं बाल सुलभ प्रतिभा को देख अभिभावक मंत्रमुग्ध हो गये। कार्यक्रम में भारी संख्या में उपस्थित अभिभावकों ने अपने नन्हें-मुन्हों की खूब हौसलाअफजाई की और बच्चों ने भी बड़े उत्साह से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इससे पहले, मुख्य अतिथि डा. अखिलेश कुमार निगम, आई.पी.एस., डी.आई.जी., सीबीसीआईडी, लखनऊ ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डा. निगम ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह के सांस्कृतिक एवं शैक्षिक समारोह बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु बेहद महत्वपूर्ण हैं। यह समारोह सिर्फ बच्चों के लिए ही नहीं अपितु बड़ों के लिए भी प्रेरणादायी है, जिससे हम सभी एक स्वस्थ, समृद्ध व खुशहाल समाज के नव-निर्माण में योगदान दे सकें। उन्होंने शिक्षकों व अभिभावकों का आह्वान किया कि स्कूल, माता-पिता व अभिभावक शुरू से ही बच्चों को अच्छे संस्कार व विचार दें।

समारोह का शुभारम्भ स्कूल प्रार्थना, सर्वधर्म प्रार्थना एवं विश्व एकता प्रार्थना की शानदार प्रस्तुति से हुआ, जिसने सम्पूर्ण वातावरण को आध्यात्मिक उल्लास से सराबोर कर दिया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने समूह गान, डान्स-ड्रामा, नृत्य नाटिका, आर्केस्ट्रा, लोक नृत्य एवं क्रिसमस उत्सव आदि विभिन्न प्रस्तुतियों द्वारा अनेकता में एकता का अभूतपूर्व संदेश दिया। इसके अलावा, छात्रों द्वारा विश्व संसद की प्रभावशाली प्रस्तुति एवं छात्रों की माताओं द्वारा प्रस्तुत समूह गान को भी सभी ने खूब सराहा। समारोह की खास बात रही कि इसमें छात्रों के माता-पिता के साथ ही उनके दादा-दादी व नाना-नानी ने भी बड़ी संख्या में पधारकर नन्हें-मुन्हें छात्रों की हौसलाअफजाई की। इस अवसर पर अभिभावकों ने छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा की और छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु सी.एम.एस. का आभार व्यक्त किया।

सी.एम.एस. संस्थापिका-निदेशिका डा. भारती गाँधी ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि इस तरह के सांस्कृतिक एवं शैक्षिक समारोह छात्रों के दैनन्दिन जीवन में नया उल्लास जगाते हैं और उनकी रचनात्मक प्रतिभा को निखारते हैं। हमारा प्रयास है कि भावी पीढ़ी समाज के नव निर्माण हेतु सदैव तत्पर रहे। सी.एम.एस. राजाजीपुरम द्वितीय कैम्पस की हेडमिस्ट्रेस सुश्री ख्याति लांबा ने इस अवसर पर कहा कि प्रत्येक बालक को अच्छा और स्मार्ट बनाने का विद्यालय का लक्ष्य अभिभावकों के सहयोग से ही पूरा हो सकता है। उन्होंने स्कूल की गतिविधियों में अभिभावकों के सहयोग हेतु हार्दिक आभार व्यक्त किया।


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने