उतरौला बलरामपुर - उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मत्स्य विभाग मंत्री संजय कुमार निषाद, मंगलवार को उतरौला नगर में भ्रमण किया। इस दौरान मंत्री ने आदर्श नगर पालिका परिषद उतरौला में जाकर विभिन्न विकास कार्यों का जायजा लिया और स्थानीय समस्याओं पर चर्चा की। मंत्री के साथ इस दौरे में उन के कई पार्टी के पदाधि कारी भी उपस्थित रहे।  इस अवसर पर निषाद समाज के प्रतिनिधियों ने मंत्री संजय कुमार निषाद को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उतरौ ला के मछुआ (कहार) समुदाय की ओर से मछली मण्डी की स्थापना की मांग की गई। ज्ञापन में कहा गया कि क़स्बा उतरौला के मोहल्ला सुभाषनगर वार्ड नम्बर -15 में, नगर पालिका के सामने पिछले 50 सालों से मछली मण्डी लगती चली आ रही है। इसी मण्डी से मछुआ समुदा य के लोग मछली का व्यापार कर अपने परिवार का भरण- पोषण भी करते हैं। हालांकि,अब प्रशासन ने यहां मछली बेचने पर रोक लगा दी है, और पुलिस आए दिन इन व्यापारियों को परेशान करती रहती है। समाज के प्रतिनिधियों ने मंत्री से अनुरोध किया कि नगर पालिका परिषद उतरौला के बगल में, गौसिया अरबी कॉलेज और हिना कौशर अस्प ताल के पास में स्थित खाली भूमि पर मछली मण्डी का निर्माण किया जाए, ताकि मछुआ समुदाय के लोग सुरक्षित जगह पर अपना व्यापार कर सकें, और अपने परिवार का जीव को पार्जन कर सकें।  
ज्ञापन में कश्यप समाज संगठन के सुरेश कश्यप और नीरज कश्यप ने महत्वपूर्ण भूमिका भी निभाई है। इसके साथ ही इस मौके पर निषाद पार्टी के अन्य कई नेता भी उपस्थित रहे,जिनमें जिला अध्यक्ष आंधी प्रसाद निषाद, जिला सचिव विशंभर निषाद, जिला महासचिव रक्षा राम निषाद, प्रदेश सचिव सम्पन्न निषाद, युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष मनोज कुमार निषाद, जिला उपाध्यक्ष  संजय कुमार निषाद, प्रदेश उपाध्यक्ष महेंद्र निषाद, मंसा राम निषाद और राकेश कुमार निषाद भी शामिल थे। कैबिनेट मंत्री संजय कुमार निषाद ने इस ज्ञापन को गंभीरता पूर्वक से लिया और मछुआ समुदाय की समस्याओं का समाधान करने का भरपूर आश्वासन भी दिया। उन्होंने सभी अधिका रियों को इस मामले में शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश देते हुए कहा कि मछुआ समुदाय को उचित जगह पर व्यापार करने काअवसर मिलना चाहिए।इस मौके पर मंत्री के सकारात्मक रुख ने मछुआ समुदाय को उम्मीद दी है कि जल्द ही उनकी समस्या ओं का समाधान होगा और उन्हें एक स्थाई मछली मण्डी मिल सके गी, जिससे उनका व्यव साय सुरक्षित तरीके से हो सकेगा रहेगा। और वे बिना किसी परेशानी के अपने परिवार का भरण-पोषण कर सकेंगे।

        हिन्दी संवाद न्यूज से
       असगर अली की खबर
         उतरौला बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने