जिला विकास अधिकारी ने बताया कि निदेशक सोशल ऑडिट उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा सोशल आडिट संगठन के अंतर्गत जनपद में सोशल आडिट को-आर्डिनेटर के रिक्त पद को एक वर्ष की संविदा के आधार पर नियत मानदेय पर भरे जाने हेतु निर्देश दिये गये है, जिसके क्रम में जिला सोशल आडिट को-आर्डिनेटर, बलरामपुर के पद पर संविदा के आधार पर चयन हेतु इच्छुक अभ्याथियों से आवेदन पत्र आमन्त्रित किये गये है, जिसकी शैक्षिक अर्हता / अनुभव निम्नवत है।
(क) किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की उपाधि।
(ख) जन समस्याओं से सम्बन्धित मामलों में सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में जमीनी स्तर पर कम से कम 05 वर्ष का अनुभव एवं ग्राम्य विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी रखता हो।
(ग) ग्राम पंचायत सोशल आडिट टीम के ऐसे सदस्य, जिनके द्वारा कम से कम 03 सोशल आडिट सम्पादित की गई हो को भी जिला सोशल आडिट कोआर्डिनेटर चयनित किया जा सकता है।
(घ) ब्लाक सोशल आडिट को-आर्डिनेटर द्वारा प्रभारी जिला सोशल आडिट कोआर्डिनेटर के रूप में कार्य करने वाले अभ्यर्थी को निम्न प्रकार से वरीयता दी जायेगी।
1. जिला सोशल आडिट कोआर्डिनेटर के लिए साक्षात्कार के लिए साक्षात्कार हेतु पूर्णाक -25
2. ब्लाक सोशल आडिट कोआर्डिनेटर के रूप में 03 वर्ष अथवा उससे अधिक समय तक कार्य करने वाले अभ्यर्थी को वरीयता हेतु निर्धारित अंक 03
3. ब्लाक सोशल आडिट कोआर्डिनेटर द्वारा प्रभारी जिला जिला सोशल आडिट कोआर्डिनटर के रूप में कार्य करने वाले अभ्यर्थी को वरीयता हेतु निर्धारित अतिरिक्त अंक प्रतिवर्ष 01 (अधिकतम 02 अंक)
(ङ) नियुक्ति हेतु सम्बन्धित जनपद का निवासी होना अनिवार्य है।
2-आयु सीमा- कैलेण्डर वर्ष की 01 जनवरी को न्यूनतम 25 वर्ष तथा अधिकतम 55 वर्ष।
3-आरक्षण- जिला सोशल आडिट को-आर्डिनेटर उसी श्रेणी का होगा, जिस श्रेणी का जिला पंचायत अध्यक्ष का पद वर्ष 2012 में आरक्षित था।
भरे हुए आवेदन पत्र स्पीड पोस्ट / पंजीकृत डाक द्वारा इस प्रकार भेजे जाने चाहिए कि आपके आवेदन पत्र 08. 02.2025 सांय 05 बजे तक जिला विकास अधिकारी, विकास भवन, बलरामपुर के कार्यालय में अवश्य प्राप्त हो जाए।
इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला विकास अधिकारी कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know