उतरौला बलरामपुर - समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव अंसार अहमद खां के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के दर्जनों सपा कार्यकर्ताओं ने विधान‌ सभा उप चुनाव कराने के लिए मिल्कीपुर में पहुंचे गये है। समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव अंसार अहमद खां के द्वारा विधान सभा मिल्कीपुर उपचुनाव में समाजवादी पार्टी प्रत्याशी अजीत प्रसाद के समर्थन में अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश अध्यक्ष शकील अहमद नदवी के साथ जनसंपर्क कर समाजवादी पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील मतदाताओं से की। विधान सभा उतरौला के समाजवादी पार्टी के प्रभारी मलिक एजाज ने कहाउपचुनाव में सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद को भारी मतों से विजयी कर विधान सभा में पी डी ए को मजबूत करें और साइकिल का बटन दबाकर अजीत प्रसाद को भारी मतों से विजई बनाकर विधान सभा मे पहुंचाने का कार्य करें। इस दौरान विधान सभा मिल्कीपुर क्षेत्र के चिरौली, मीठे गांव, मिर्ज़ापुर, उछाड पाली, खजूरी सहित दर्जनों गांवों का भ्रमण समाजवादी पार्टी को जिताने की अपील की। इस मौके पर अल्पसंख्यक सभा के जिला अध्यक्ष बहलौल नियाजी, मोहम्मद शकील ईदरीशी, राजू प्रधान, छब्बू शाह, नेहाल अहमद खां, राकेश यादव सहित दर्जनों सपा कार्यकर्ताओं ने सपा प्रत्याशी को जिताने की अपील की।

       हिन्दी संवाद न्यूज से
      असगर अली की खबर
       उतरौला बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने