डीएम एवं एसपी की अध्यक्षता में आज कोतवाली नगर में थाना समाधान दिवस सम्पन्न हुआ। थाना समाधान दिवस पर कोतवाली नगर में डीएम ने जनमानस की समस्याओ व शिकायतों को सुना तथा समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण निर्देश दिया।
आज माह के दूसरे शनिवार पर जनपद के सभी थानों पर थाना समाधान दिवस का आयोजन हुआ।
इस अवसर पर डीएम श्री पवन अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार की अध्यक्षता में थाना कोतवाली नगर में थाना समाधान दिवस सम्पन्न हुआ।
थाना समाधान दिवस में डीएम ने जनमानस की शिकायतों एवं समस्याओं को सुना एवं उनके समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण का निर्देश संबंधित को दिया।
उन्होंने भूमि विवाद एवं लॉ एंड ऑर्डर की दृष्टि से संवेदनशील मामलों में पुलिस एवं राजस्व की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर जाकर निस्तारण किए जाने का निर्देश दिया।
उन्होंने पैमाईश के संबंध में भी आवश्यक दिशानिर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि सरकारी जमीनों पर किसी भी प्रकार से अवैध कब्जा न हो , यह लेखपाल एवं राजस्व अधिकारी सुनिश्चित करेंगे।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी सिटी व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know