जिला विज्ञान क्लब बलरामपुर द्वारा आयोजित विज्ञान जागरूकता कार्यक्रम में 'अन्धविश्वास के विरुद्ध वैज्ञानिक कार्यक्रम' विषय पर वृहद कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम स्थल बलरामपुर बालिका इंटर कॉलेज बलरामपुर दिनांक 23.01.2025 दिन वृहस्पतिवार।
जिलाधिकारी बलरामपुर की अध्यक्षता में एवं मुख्य विकास अधिकारी के मार्गदर्शन में जिला विज्ञान क्लब की सचिव जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का संयोजन समन्वयक जिला विज्ञान क्लब त्रिपुरारी पूजन ने किया।
विभिन्न विद्यालयों के विज्ञान शिक्षक एवं विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया । कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला विद्यालय निरीक्षक प्रतिनिधि प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज इटई रामपुर नित्यानंद चतुर्वेदी ने किया। बलरामपुर बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने अन्धविश्वास एवं विज्ञान पर लघु नाटिका प्रस्तुत की। छात्राओं ने भाषण व कवितायेँ भी प्रस्तुत कीं। आमंत्रित विषय विशेषज्ञों में डायट प्रवक्ता पवन कुमार वर्मा एवं राजकीय इंटर कॉलेज के विज्ञान शिक्षक आशीष कुमार वर्मा ने विज्ञान के महत्व एवं अंधविश्वास के विरुद्ध वैज्ञानिक दृष्टिकोण के महत्व पर विस्तृत व्याख्यान दिए। पवन कुमार वर्मा ने बताया कि बिल्ली के रास्ता काट देने पर आज भी कुछ पढ़े लिखे व्यक्ति भी अपना कार्य अधूरा छोड़ कर रुक जाते हैँ। आशीष कुमार वर्मा ने बताया कि परम्पराओं और वैज्ञानिक सोच पर विचार करके हमें उचित अनुचित का निर्धारण वैज्ञानिक दृष्टिकोण पर करना होगा। एम.डी.के बालिका इंटर कॉलेज, एम.पी.पी इंटर कॉलेज बलरामपुर, डी ए वी इंटर कॉलेज, बलरामपुर मॉडर्न इंटर कॉलेज आदि विद्यालयों के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। जिला विद्यालय् निरीक्षक ने ऐसे कार्यक्रमों को प्रोत्साहन देते रहने हेतु आश्वासन दिया और कहा कि वैज्ञानिक दृष्टिकोण हमारे देश के विकास हेतु बेहद आवश्यक है। बलरामपुर बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या रेखा देवी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
उमेश चन्द्र तिवारी
9129813351
हिंदी संवाद न्यूज़
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know