विश्व हिंदू रक्षा परिषद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के मण्डल अध्यक्ष बने इमरान अहमद खान
सैकड़ो मुस्लिम महिलाओं एवं पुरुषों ने सदस्यता ग्रहण की
लखनऊ, मंगलवार। विश्व हिंदू रक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय ने इमरान अहमद खान को अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ आजमगढ़ मण्डल अध्यक्ष के पद पर मनोनीत करते हुए कहा कि आपकी सामाजिक गतिविधियों को देखते हुए मानव शिक्षा सेवा संस्थान के डायरेक्टर आलोक गुप्ता एवं विश्व हिंदू रक्षा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष शिखर गुप्ता जी के संस्तुति पर जनपद मऊ निवासी श्री इमरान अहमद खान को आजमगढ़ मंडल का अध्यक्ष बनाया गया उक्त अवसर पर नवनियुक्त मण्डल अध्यक्ष ने कहा कि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गोपाल राय ने जो जिम्मेदारी दिया है उसे बखूबी निभाते हुए संगठन को मजबूत करूंगा नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष ने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने शासन को धर्म के साथ जोड़कर कार्य किया है उनकी नीतियों और योजनाओं में सनातन धर्म के आदर्शों का प्रतिबिंब दिखता है धार्मिक पर्यटकों को बढ़ावा और सांस्कृतिक धरोहर का संरक्षण एवं आधुनिक युग में एक नए दृष्टिकोण के साथ राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश को एक नई पहचान मिली है जिससे हिंदू मुस्लिम एकता का मिसाल कायम होता जा रहा है
उक्त अवसर पर प्रमुख रूप से प्रदेश अध्यक्ष श्री शिखर गुप्ता, राष्ट्रीय महामंत्री कुलदीप मिश्रा, राहुल सिंह, शिवम् सिंह , तपस्वी तिवारी, शाश्वत मिश्रा, आलोक दिक्षित , एहसान खान, याहिया खान, अबरार खान, इजहार खान, महफूज खान, नौशाद खान, फखरुद्दीन खान, सन्नू खान, खानम,इशरत खानम, आतिया खानम, शबनम खानम, जाकिया खानम आदि लोग उपस्थित रहे
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know