उतरौला बलरामपुर माडर्न थाना श्रीदत्तगंज अन्तर्गत ग्राम पंचायत कपौवा शेरपुर में विद्युत कर्मियों के दबंग रवैया के चलते ग्रामीण बहुत ही परेशान है। जिसको लेकर बुधवार को गाँव के दर्जनों ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर अपनी नाराजगी जाहिर की है। गाँव के निवासी अजीज अहमद, मोहम्मद जीशा न, ताज मोहम्मद, राज कुमार,गुलाम हुसैन, निसार अगमद, मोहम्म द नफीस,मोहर्रम अली, मोहम्मद इलियास, मो हम्मद शाहिद,अजीमुन निशा,आलिया बेगम खातून,अलीमुन निशा, बन्नो,लक्ष्मी देवी सहित दर्जनों लोगो ने बताया कि आए दिन विद्युत कर्मियों के द्वारा दबंगई करके बिना नोटिस दिए ही गांव में पहुंचकर वि द्युत चेकिंग व बकाया वसूली का अभियान चलाकर विधुत उप भोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन को काट दिया जाता है। और पुनः जो ड़ने के नाम पर पांच सो से लेकर एक हजार रुपए की माँग करते है।यदि कोई इस बारे में जानकारी करना चाहता है तो विद्युत कर्मचारियों के द्वारा अभ्रद्रता की जाती है। जिसका जीता जागता एक सबूत यह है, कि बीते दिनों में विद्युत कर्मियों के अभ्रद्र ता को लेकर ग्रामीणों और विद्युत कर्मियों के बीच हाथापाई भी हुई है। प्रर्दशन के दौरान कई विद्युत उपभोक्ता ओं ने बिजली बिल जमा होने के बावजूद भी कनेक्शन काटने का भी आरोप लगाया है।अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिर ऐसे अभ्रद्रता करने वाले बिजली विभाग के कर्म चारियों पर कब चलेगा विभाग का हंटर और कब होगी इन लोगों पर कार्यवाही या फिर ये कहें की विद्युत कर्मचा रियों के द्वारा ऐसे ही विद्युत उपभोक्ताओं के साथ अभ्रद्रता किया जाता रहेगा, और संबन्धित अंजान बनें रहेंगे।यह बड़ा सवाल उठता है कि उपरोक्त प्रकरण को लेकर जब एस डी ओ विद्युत विभाग उतरौला से बात करना चाहा तो कई बार फोन लगाने के बाद भी उनका फोन नहीं लग रहा और फोन नॉट रिचेबिल बता रहा है।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know